WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन के लिए प्रवीण तांबे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इससे पहले इस टीम के गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर थे जिनका दो साल का अनुबंध समाप्त हो चुका है। तांबे को इंडियन प्रीमियर लीग (2014) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए हैट्रिक लेने के लिए जाना जाता है। उन्होंने मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रयान टेन डोशेट को आउट किया और रॉयल्स ने इस मैच को 10 रन से जीता था।
गुजरात के नए बॉलिंग कोच बने प्रवीण तांबे
महिला वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 15 दिसंबर को मिनी-नीलामी की जाएगी और उससे पहले तांबे को गुजरात ने गेंदबाजी कोच बना दिया। इस टीम का बॉलिंग कोच बनने के बाद तांबे ने कहा कि बॉलिंग कोच के तौर पर गुजरात जायंट्स से जुड़ना मेरे क्रिकेट के सफर का एक नया रोमांचक चैप्टर है। मैं खिलाड़ियों के इस प्रतिभाशाली ग्रुप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि उनके कौशल को और निखारा जा सके जिससे कि उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिल सके।
इस बीच गुजरात जायंट्स ने माइकल क्लिंगर को अपना मुख्य कोच बनाए रखा। क्लिंगर ने जायंट्स टीम में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला बाएं हाथ की खिलाड़ी राचेल हेन्स की जगह ली थी। क्लिंगर इससे पहले बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स और डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी थंडर के मुख्य कोच रह चुके हैं। इसके अलावा जायंट्स ने डेनियल मार्श को अपना नया बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया। मार्श ने 2013 से 2017 तक तस्मानिया मेन्स टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था और 2022 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया।
डेनियल मार्श बने बैटिंग कोच
डेनियल मार्श ने गुजरात के द्वारा बैटिंग कोच बनाए जाने के बाद कहा कि मैं गुजरात जायंट्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। मैं अपनी टीम को WPL की सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट में से एक बनाने के इरादे के साथ काम करूंगा और टीम में मैं एक निडर दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास भी करूंगा। इसके अलावा गुजरात ने मिताली राज से भी नाता तोड़ लिया जो पहले दो सीजन में इस टीम की मेंटर और सलाहकार थीं। गुजरात का साथ छोड़ने के बाद मिताली राज आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल हो गईं।
इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा को नंबर 6 पर क्यों करनी चाहिए बल्लेबाजी और वो रन बनाने में क्यों सफल नहीं हो रहे हैं इसके बारे में चेतेश्वर पुजारा ने बताया। उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी संबंधी कुछ टिप्स भी दिए।