महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है। पांचों टीमें लीग की तैयारी में लग चुकी हैं। दिसंबर में हुए ऑक्शन के बाद कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार इस लीग में हिस्सा लेने का मौका मिला। ऑक्शन में सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी रही काशवी गौतम इस साल डेब्यू नहीं कर पाएंगी।
काशवी गौतम थीं सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी
पहले ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं काशवी गौतम चोट के कारण टूर्नामेंट टीम से बाहर हो गई हैं। गुजरात जायंट्स ऑक्शन में काशवी के लिए दो करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। टीम ने मुंबई की सायली सथगारे को उनके विकल्प के रूप में अपने साथ जोड़ा है। सायली की रिजर्व कीमत 10 लाख रुपये थी।
घरेलू क्रिकेट में काशवी का शानदार रिकॉर्ड
20 साल की काशवी को घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने के बाद यह बड़ी रकम मिली। लखनऊ में बीसीसीआई सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन के लिए हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय इंडिया-ए में चुना गया। काशवी के नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड भी है। 2020 में बीसीसीआई महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में उन्होंने यह काम किया।
कनिका आहूजा भी बाहर
भारतीय ऑलराउंडर कनिका आहूजा भी चोट के कारण डब्ल्यूपीएल 2024 से बाहर हो गई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महाराष्ट्र की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोखारकर को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। उन्हें 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर टीम के साथ जोड़ा गया है।
23 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 23 फरवरी को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर कार्तिक आर्यन परफॉर्म करेंगे। यह टूर्नामेंट 23 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा। पिछले साल की तरह कुल पांच टीमें 22 मैच खेलेंगी।
