महिला प्रीमियर लीग 2024 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने शान से फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में अब दिल्ली का मुकाबला आरसीबी या फिर मुंबई इंडियंस में से किसी से होगा। दूसरे फाइनलिस्ट के लिए आरसीबी और मुंबई की टीमें शुक्रवार (15 मार्च) को एलिमिनेटर में भिड़ेंगी और जो टीम वहां जीत दर्ज करेगी वह फाइनल में दिल्ली के खिलाफ खेलेगी।
शेफाली ने खेली यादगार पारी
गुजरात जायंट्स के खिलाफ दिल्ली की शानदार जीत में शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी का अहम योगदान रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 127 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में दिल्ली की टीम ने इस टारगेट को 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने 37 गेंद में 71 रन की विस्फोटक पारी खेली। शेफाली वर्मा ने इस पारी में 191 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स 21 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चुन सकती है हैरी ब्रूक का रिप्लेसमेंट, 29 गेंद में ठोक चुका है सेंचुरी
31 पर गंवा दिए थे दो विकेट
शेफाली के अलावा दिल्ली की जीत में जेमिमा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 31 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। मैग लेनिंग और कैप्सी एक ही ओवर में पवेलियन लौट गईं थीं। इसके बाद जेमिमा और शेफाली के बीच शतकीय साझेदारी ने दिल्ली की जीत को आसान कर दिया।
गुजरात की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इससे पहले दिल्ली की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को 126 के स्कोर पर ही रोक दिया था। गुजरात जायंट्स की ओर से भारती फुलमाली ने 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस ने नाबाद 28 रन बनाए थे। अगर इन दोनों की यह पारी नहीं होती तो गुजरात का स्कोर और भी कम होता। दिल्ली की तरफ से मरियाने कैप ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये। शिखा पांडे और मिन्नू मनी को भी दो दो विकेट मिले ।