DC-W vs MI-W: MIW 109/2 (15), DCW 105/10 (18): वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का सातवां मैच नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई और 18 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। जीत के लिए मिले 106 रन के लक्ष्य को मुंबई की टीम ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई की इस लीग में ये लगातार तीसरी जीत रही। वहीं इस दिल्ली की टीम का विजयी रथ इस मैच में रुक गया और उसे लीग की पहली हार मिली। सायका इसाक को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और वो इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
Delhi Capitals vs Mumbai Indians Women: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इसाक।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। दिल्ली ने इस मैच में के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है जबकि मुंबई की टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इज़ी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतमणि कलिता, सायका इशाक।
मेग लेनिंग, शेफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस।
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, प्रियंका बाला, नीलम बिष्ट, सोनम यादव, धारा गुर्जर, हीदर ग्राहम, क्लो ट्रायॉन।
मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, अपर्णा मोंडल , पूनम यादव, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति।
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का सातवां लीग मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। इन दोनों टीमों ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है साथ ही जो टीम आज जीतेगी वो लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी मेग लेनिंग कर रही हैं जबकि मुंबई टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। इस वक्त ये दोनों टीमें इस लीग की सबसे सफल टीम हैं और दोनों ने अब तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। मुंबई की टीम दो में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि दिल्ली की टीम के भी दो मैचों में 4 अंक ही हैं और वो दूसरे स्थान पर है। मुंबई की टीम स्ट्राइक रेट में दिल्ली से आगे होने की वजह से पहले स्थान पर है।
