क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर लिंडसे टकेट को श्रद्धांजलि दी जिनका सोमवार सुबह ब्लोमफोनटेन में निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। टकेट ने 1947 से 1949 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ नौ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया।
अब दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के ही आलराउंडर जानी वाटकिंस बन गए हैं जो 93 वर्ष के हैं।
टकेट द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के वर्षों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण भी रीड़ थे। आंकड़ों के अनुसार उन्होेंने 1947 में नाटिंघम के ट्रेंटब्रिज में टेस्ट पदार्पण करते हुए पहली पारी में 68 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 19 विकेट चटकाए जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट भी शामिल रहे।

