भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों का विश्व चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ओलंपिक कोटा के दावेदार 6 में से 5 पहलवान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सिर्फ अभिमन्यु ही गैर ओलंपिक 70 किग्रा वजन वर्ग में पदक दौर में पहुंच सके।

अधिक निराशाजनक बात यह रही कि भारतीय पहलवानों को ऐसे देशों के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिन्हें कुश्ती में अच्छे प्रदर्शन के लिए नहीं जाना जाता है। इससे बेलग्रेड पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फिटनेस पर संदेह है।

सभी भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ियों के रूप में चुनौती पेश कर रहे हैं क्योंकि वैश्विक संचालन संस्था यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने उन्हें भारतीय ध्वज तले खेलने की स्वीकृति नहीं दी। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है क्योंकि आईओए द्वारा नियुक्त भूपिंदर सिंह बाजवा की अगुआई वाली तदर्थ समिति समय पर चुनाव नहीं करा पाई।

सचिन मोर (79 किग्रा) को नॉर्थ मैसेडोनिया के अहमद मागोमेदोव के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि अनुज कुमार (65 किग्रा) क्वालिफिकेशन दौर की बाधा भी पार नहीं कर पाए। अनुज को मैक्सिको के क्ली गोमेज के खिलाफ 7-8 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय पहलवानों के मैक्सिको और नॉर्थ मैसेडोनिया के पहलवानों के खिलाफ हारने की संभावना नहीं थी।

पता चला है कि निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल मंत्रालय को सुझाव दिया था कि चुने हुए पहलवानों को प्रतिभागिता के लिए भेजने से पहले उनकी चिकित्सा जांच की जाए। निलंबित डब्ल्यूएफआई का कहना था कि संभवत: उनमें से कई चोटिल थे।

डब्ल्यूएफआई ने पहले ही चेताया था

निलंबित डब्ल्यूएफआई महासचिव वीएन प्रसूद ने खेल सचिव को 11 सितंबर को पत्र में लिखा, ‘चुने गए कुछ पहलवान चोटिल हैं। विशेषकर 65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान। मैं सुझाव देता हूं कि भारत से जाने से पहले चिकित्सा जांच कराई जाए जिससे कि समय पर खिलाड़ियों को बदला जा सके।’

इस पत्र की प्रति पीटीआई के पास है। भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद अमन सहरावत (57 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन अल्बानिया के जालिमखान अबाकारोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रूस में जन्मां यह पहलवान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा जिससे भारतीय पहलवान की उम्मीद खत्म हो गई।

अभिमन्यु को 70 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में आर्मेनिया के अरमान आंद्रेसियान के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर हार झेलनी पड़ी। आकाश दहिया (61 किग्रा), नवीन (74 किग्रा), सचिन मोर (79 किग्रा), संदीप सिंह मान(86 किग्रा), पृथ्वी राज (92 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) टूर्नामेंट के विभिन्न दौर में हारकर बाहर हो गए। साहिल 97 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रहे हैं जो ओलंपिक वजन वर्ग है।