भारतीय स्पिनर अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। सीरीज के बीच से ही वह भारत लौट गए। संन्यास लेते ही अश्विन को बड़ा नुकसान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के नेथन लियोन ने उनकी जगह ले ली है। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में नेथन लायन और पैट कमिंस ने भारतीय स्पिनर को पीछे छोड़ दिया और उनकी नंबर वन की कुर्सी छीन ली है।

अश्विन थे नंबर वन

सिडनी टेस्ट से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन सबसे आगे थे। हालांकि अब वह तीसरे नंबर हैं। अश्विन ने संन्यास से पहले 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 41 मैच खेले थे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने 197 विकेट 195 लिए। हालांकि अब कमिंस और लियोन उनसे आगे निकल गए हैं।

कमिंस टॉप स्थान पर पहुंचे

कमिंस ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए हैं। अब उनके नाम 197 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में टॉप स्थान पर हैं। वहीं नेथन ने एक विकेट लिया और अश्विन को पीछे़ छोड़कर दूसरा नंबर हासिल कर लिया। उनके नाम अब 196 विकेट लिए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सफल गेंदबाज

हालांकि अश्विन अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन एक बार 10 विकेट हॉल और 11 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन के बाद इस लिस्ट में दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 35 मैच खेले हैं जिसमें वह 155 विकेट ले चुके हैं।

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीअवधिमैचओवररनविकेट
पैट कमिंस (AUS)2019-2025471520.54483197
नेथन लियोन (AUS)2019-20254819325325196
आर अश्विन (IND)2019-20244114794191195
मिचेल स्टार्क (AUS)2019-2025431296.54461165
जसप्रीत बुमराह (IND)2019-2025351027.42878155
कगिसो रबाडा (SA)2019-202432971.13193145
स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG)2019-20233310623229134
रविंद्र जडेजा (IND)2019-2025391162.33238131