भारत ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया। इंग्लैंड के पास भारत को आउट करने के लिए 5 सेशन से ज्यादा का समय था, लेकिन शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतक ने सुनिश्चित किया कि भारत मैच को बचाए। केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की।

मैनचेस्टर ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ। दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिक 2025-27 अंक तालिका में भारत के 16 हो गए हैं। वह चौथे स्थान पर बरकरार है। इंग्लैंड चार अंक अर्जित करने के बावजूद तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड को लॉर्ड्स में धीमी ओवर गति के कारण दो अंकों की पेनल्टी के कारण नुकसान हुआ।

ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर

वेस्टइंडीज का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अभी तक इस डब्ल्यूटीसी साइकल में कोई मैच नहीं खेला है। टीमों को जीत पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार अंक और टाई पर छह अंक मिलते हैं। शीर्ष दो टीमें जून 2027 में लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भिड़ेंगी। जून 2025 में डब्ल्यूटीसी का तीसरा फाइनल हुआ था। लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी।

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारड्रॉअंकअंक कटेपीसीटी
ऑस्ट्रेलिया3300360100
श्रीलंका210116066.67
इंगलैंड421126254.16
भारत412116033.33
बांग्लादेश20114016.67
वेस्टइंडीज3030000
न्यूजीलैंड0000000
पाकिस्तान0000000
साउथ अफ्रीका0000000