World Test Championship: बांग्लादेश (Bangladesh) को पहले टेस्ट में 188 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका के हार से भारत को फायदा हुआ है। अगर भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर देती है तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के चार मैचों के टेस्ट सीरीज में थोड़ी राहत मिलेगी। तब भारतीय टीम (Team India) को चार मैच में तीन जीतने होंगे और एक ड्रॉ होने पर भी फाइनल खेल सकती है। वहीं अगर बांग्लादेश (Bangladesh) दूसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही तो भारतीय टीम (Team India) के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। फिर भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चारों मैच जीतने पड़ेंगे।

टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंची (Team India reached number two in WTC Points Table)

बांग्लादेश से जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 की कुर्सी हासिल कर ली है और अब भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 55.7 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद साउथ अफ्रीका का 54.44 प्रतिशत हो गया है। अगर साउथ अफ्रीका यह सीरीज हार जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना सपना ही रह जाएगा। वहीं श्रीलंका की टीम का जीत प्रतिशत 55.33 है। इंग्लैंड 44.44 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 76.92 प्रतिशत है।

साउथ अफ्रीका के हार से भारत को हुआ फायदा (India benefited from South Africa’s defeat)

साउथ अफ्रीका के हार से भारत को बहुत फायदा हुआ है। भारत अब दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉवइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब भारतीय टीम अगर सभी मैच जीत जाती है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शानदार फॉर्म को देखते हुए यह भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।