भारत की पुरुष और महिला टीमों ने सोमवार को यहां दूसरे दौर में विपरीत अंदाज में जीत के साथ विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाई। रविवार को सेकेंड डिवीजन के पहले दौर में वियतनाम को हराने के बाद भारतीय पुरुष टीम सोमवार सुबह दूसरे दौर में तुर्की के खिलाफ उतरी और उसे जीत दर्ज करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

अचंता शरत कमल ने पहले मैच में इब्राहित गुंदुज को 11-5, 11-5, 11-7 से हराया जबकि सौम्यजीत घोष ने दूसरे एकल में गेनकाय मेंगे को 11-8, 11-6, 11-7 से शिकस्त दी। राष्ट्रीय चैंपियन एंथोनी अमलराज ने पहला गेम गंवाने के बाद अब्दुल्ला यिगेनलर को 3-11, 11-4, 11-6, 11-7 से हराकर भारत को 3-0 से आसान जीत दिलाई। पुरुष टीम मंगलवार को तीसरे दौर में नाईजीरिया से भिड़ेगी। महिला टीम ने कड़े मुकाबले में पुएर्टो रिको को 2-1 से हराया। मौमा दास को पहले एकल में शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन के शामिनी और मधुरिमा पटकर ने अपने मैच जीतकर भारत को जीत दिला दी। पुएर्टो रिको की एड्रिएना डियाज ने पहला गेम गंवाने के बावजूद मौमा दास को 5-11, 11-2, 11-7, 11-9 से हराया। शामिनी ने इसके बाद मेलाइन डियाज को 12-10, 11-9, 7-11, 11-5 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई।

जबकि टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही मधुरिका ने डेनियली रियोज को 11-4, 11-9, 11-7 से हराकर भारत को 2-1 से आगे किया। शामिनी ने इसके बाद उलट एकल में पुएर्टो रिको की नंबर एक खिलाड़ी एड्रिएना को 11-7, 13-11, 8-11, 11-8 से हराकर भारत की 3-1 से जीत सुनिश्चित की। भारतीय महिला टीम मंगलवार को तीसरे दौर में पुर्तगाल से भिड़ेगी।