पिछले हफ्ते चीन में वर्ल्ड गेम्स के दौरान बेहोश होकर गिर जाने से इटली के एथलीट मटिया डेबर्टोलिस का निधन हो गया। 29 वर्षीय डेबर्टोलिस ओरिएंटियरिंग का हिस्सा थे। वह पिछले शुक्रवार को चेंगदू में एक मुकाबले के दौरान आयोजकों को बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें चीन के सबसे बड़े अस्पताल में से एक में भर्ती कराया गया था। डेबर्टोलिस की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
बेहोश होने के चार दिन बाद डेबर्टोलिस का मंगलवार (12 अगस्त) को निधन हो गया। डेबर्टोलिस शुक्रवार सुबह मेंस ओरिएंटियरिंग में मिडिल डिस्टेंस कंपटीशन के दौरान बेहोश पाए गए थे। चीन के एक प्रमुख अस्पताल में तुरंत विशेषज्ञ इलाज मिलने के बावजूद उनका निधन हो गया। हालांकि, अस्पताल के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
इंटरनेशनल ओरिएंटियरिंग फेडरेशन (IOF) के अध्यक्ष टॉम होलोवेल ने एक बयान में कहा,”मैं इस मौत के दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हमारी संवेदनाएं मटिया के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ हैं। मैं वर्ल्ड ओरिएंटियरिंग समुदाय को उनको याद करने का आग्रह करता हूं।”
ओरिएंटियरिंग क्या है?
ओरिएंटियरिंग एक आउटडोर एडवेंचर स्पोर्ट्स है, जिसमें एथलीट एक विशेष ओरिएंटियरिंग मैप पर चिह्नित चेकपॉइंट्स या कंट्रोल्स के बीच चलते हैं। इसका कोई निर्धारित रास्ता नहीं होता। कम से कम समय कोर्स को पूरा किया जाए।
मटिया डेबर्टोलिस कौन थे?
मटिया डेबर्टोलिस 2025 के वर्ल्ड गेम्स में इटली ओरिएंटियरिंग फेडरेशन टीम का हिस्सा थे। वह इटली की टीम के सदस्य थे और उन्होंने कई वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। वह 2022 के वर्ल्ड कप फाइनल रिले में इटली टीम के साथ पांचवें स्थान पर रहे।