भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से करीब डेढ़ महीने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर संकट आ खड़ा हुआ है। दरअसल, टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्मिथ के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।।

वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे स्मिथ!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीव स्मिथ को एशेज के दौरान कलाई में चोट लगी थी। उनकी यह चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। इसी कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स में यहा कहा जा रहा है कि स्मिथ विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टी20 और वनडे में स्मिथ के विकल्प बने यह खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एश्टन टर्नर को टीम में शामिल किया गया है, जबकि वनडे के लिए मार्नस लाबुशेन विकल्प बने हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी पहले से ही चोटिल चल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम में अनकैप्ड गेंदबाज को जगह

मिचेल स्टार्क भी भारत के साथ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। उनकी वापसी भारत दौरे पर ही हो सकती है। मिचेल स्टार्क को पीठ में तकलीफ है। स्टार्क की जगह बाएं हाथ के अनकैप्ड गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को टी20 और वनडे के लिए टीम में लाया गया है।

मिचेल मार्श हैं टी20 टीम के कप्तान

आपको बता दें कि पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श को कप्तान नियुक्त किया गया है। पैट कमिंस हालांकि वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे, लेकिन उनका खेलना तय नहीं है। कमिंस की कलाई में फ्रैक्चर है।