श्रीलंकाई क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में किसी तरह सेमीफाइनल में पहुंचने की जद्दोजहत में लगी हुई है वहीं उनके देश में बड़ी कार्रवाई हो गई है। देश के खेल मंत्री रोशन राणासिंघा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को ही सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा को बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेशन का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड हुआ सस्पेंड

खेल मंत्री रोशन राणासिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की एक्सेक्यूटिव कमेटी को नोटिस जारी किया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई बोर्ड के अधिकारियों के व्यवहार को लेकर दी गई ऑडिट रिपोर्ट के बाद ये फैसला किया है।

राणातुंगा को दी गई अहम जिम्मेदारी

बोर्ड का काम देखने के लिए सात सदस्यों की अंतरिम समिति बनाई गई है जिसमें तीन रिटायर जज भी शामिल हैं। इस कमेटी का अध्यक्ष अर्जुन राणातुंगा को बनाया गया है। राणा तुंगा ने साल 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

फैंस ने किया था धरना

श्रीलंकाई फैंस टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज हैं और इसकी वजह बोर्ड के अधिकारियों को मानते हैं। शनिवार को उन्होंने बोर्ड के हेडक्वार्टर के सामने धरना किया। बोर्ड के सचिव मोहन डि सिल्वा ने अपना पद छोड़ दिया था। खेल मंत्री ने बाकी सदस्यों को सोमवार को पद से बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह बोर्ड का संचालन करने के लिए अंतरिम समिति बनाई। इससे पहले खेल मंत्री ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 302 रनों की हार के बाद सबके इस्तीफे की मांग की थी।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें