साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा विश्व कप 2023 से पहले अपनी टीम के दो अभ्यास मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह पारिवारिक कारणों से घर जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका को 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को तिरुअनंतपुरम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलना है। अभ्यास मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में होगी।

टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में रीजा हेंड्रिक्स तिरुअनंतपुरम में अभ्यास मैचों में क्विंटन डिकॉक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। सात अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के विश्व कप के शुरुआती मैच के लिए टेम्बा बावुमा के टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।

साउथ अफ्रीका पहले से ही तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सिसांडा मगाला के बिना है। दोनों चोटों के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। एनरिक नॉर्खिया की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर का संदेह है, जबकि मगाला को बाएं घुटने में चोट लगी है।

इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 114 रन की पारी खेलने के बाद टेम्बा बावुमा को हैमस्ट्रिंग की समस्या का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वह अगले दो एकदिवसीय मुकाबलों में खेले।

इसके बाद उनकी जांघ की अंदरुनी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। एहतियात के तौर पर टेम्बा बावुमा को चौथे वनडे से आराम दे दिया गया था। साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंतिम मुकाबले में वह लौटे, लेकिन दो गेंद में ही पवेलियन लौट गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 का शेड्यूल

दिनांककिसके खिलाफमैदानसमय
07 अक्टूबर 2023श्रीलंकाअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
12 अक्टूबर 2023ऑस्ट्रेलियाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
17 अक्टूबर 2023नीदरलैंड्सहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
24 अक्टूबर 2023इंग्लैंडवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
27 अक्टूबर 2023बांग्लादेशवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
01 नवंबर 2023पाकिस्तानएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
05 नवंबर 2023न्यूजीलैंडमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
07 अक्टूबर 2023भारतईडन गार्डंस, कोलकाता</td>दोपहर 2:00 बजे से
10 नवंबर 2023अफगानिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से