आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है और इसी के साथ श्रीलंका सुपर 6 राउंड में पहुंच गया है। श्रीलंका के अंक तालिका में 6 पॉइंट हो गए हैं और उसने अगले राउंड में जगह बना ली है। वहीं इस हार के बाद आयरलैंड की टीम क्वालीफायर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
हसरंगा की फिरकी ने फिर दिलाई जीत
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 326 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में आयरलैंड की टीम 31 ओवर 192 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से इस जीत के हीरो एकबार फिर वानिंदु हसरंगा रहे। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए। इस मुकाबले हसरंगा ने 79 रन देकर 5 विकेट झटके। हसरंगा ने ओमान के खिलाफ 5 और यूएई के खिलाफ 6 विकेट लिए थे।
करुणारत्ने ने जड़ा शतक
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 325 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। बल्लेबाजी में दिमुथ करुणारत्ने ने 103 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े। वहीं सदीरा समरविक्रमा ने भी 82 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े। धनंजय डी सिल्वा ने 35 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। असलंका ने 30 गेंदों में 38 रन बनाए। कप्तान शनाका बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए।
हसरंगा ने फिर मारा पंजा
326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की हालत हसरंगा ने खराब कर दी। हसरंगा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 79 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। श्रीलंकाई कप्तान ने सिर्फ हसरंगा से ही 10 ओवर पूरे डलवाए बाकि गेंदबाजों ने 5 या 6 ओवर की ही गेंदबाजी की। महेश तीक्षणा ने 6 ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने 28 देकर 2 विकेट लिए जबकि रजिथा, लहिरू कुमारा और दासुन शनाका को 1-1-1 विकेट मिला।
श्रीलंका की जीत के बाद कुछ ऐसी बनी सुपर 6 की तस्वीर
श्रीलंका की जीत ने आयरलैंड को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब सुपर 6 की तस्वीर कुछ इस प्रकार है-
- ग्रुप ए से वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम है।
- ग्रुप बी से श्रीलंका, ओमान और स्कॉटलैंड की टीम है।