आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में सुपर सिक्स राउंड का आगाज हो चुका है और श्रीलंका का पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ है। ग्रुप स्टेज में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम को सुपर सिक्स राउंड से पहले एक झटका लग गया है। दरअसल, टीम के अनुभवी गेंदबाज दुष्मंता चमीरा कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

क्या कहा बोर्ड ने अपने ट्वीट में?

बोर्ड की ओर से बताया गया कि दुष्मंता चमीरा जो क्वालिफायर के ग्रुप स्टेज से पहले प्रैक्टिस के दौरान कंधे में चोट लगा बैठे थे, वह अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं। उनके दाहिने कंधे में ही चोट लगी है और इसलिए वह रिहैब के लिए स्वदेश लौटेंगे। सुपर सिक्स राउंड में चमीरा टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे चमीरा

बता दें कि 31 वर्षीय दुष्मंता चमीरा पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान भी पिंडली की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद स्वदेश लौट आए थे। चमीरा के लिए पिछले 1-2 साल से चोट गंभीर समस्या बनी हुई है। अक्टूबर 2022 के बाद से चमीरा श्रीलंका के 32 में से 30 मैचों से बाहर ही रहे हैं। चार महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से उनका चोटिल होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है।

चमीरा की जगह यह गेंदबाज आया टीम में

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में आगे के मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम में दुष्मंता चमीरा की जगह युवा तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को शामिल किया गया है। 22 वर्षीय मदुशंका ने श्रीलंका के लिए अभी तक सिर्फ 2 वनडे ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। मदुशंका ने इसी साल जनवरी में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में श्रीलंका की मौजूदा टीम

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसून रजिथा, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना , दुशान हेमंथा, दिलशान मदुशंका।