अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दौरान हुए विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके और विराट कोहली के बीच मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था। लोगों और मीडिया ने मुद्दे को बड़ा बना दिया था। भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगाकर गिले-शिकवों को दूर किया।
नवीन और कोहली के बीच आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच के दौरान विवाद हो गया था। इस मैच में नवीन बल्लेबाजी के दौरान कोहली से भिड़ गये थे। मैच के बाद कोहली से हाथ मिलाने को दौरान भी गहमागहमी हुई थी। विश्व कप के मैच में जब दोनों का आमना सामना हुआ तो कोहली ने इस खिलाड़ी को गले लगाया।
लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया
नवीन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी। मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था। उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा कि कोहली ने उन्हें बीती बातों को पीछे छोड़ने के लिए कहा।
कोहली और नवीन के गले लगने के बाद हूटिंग बंद
नवीन ने कहा, ‘‘ कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए। मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बाते खत्म हो गयी हैं।’’ विश्व कप के मैच में नवीन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे को दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे। यही नजरा उस समय भी दिखा जब नवीन गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली और नवीन के गले लगने के बाद दर्शकों ने हूटिंग बंद कर दी।
वनडे से संन्यास क्यों ले रहे नवीन
24 साल के नवीन ने इस दौरान यह भी बताया कि वह वर्ल्ड कप के बाद वनडे से क्यों संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने कहा, ” और अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज वनडे क्रिकेट को छोड़ेंगे क्योंकि बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं है।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि चोट के कारण उन्हें टी20 करियर को बड़ा करने के लिए वनडे को छोड़ना पड़ा।