र्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी। भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। यही कारण है कि उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंडके पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि भारत के विजय रथ को रोकने का काम केवल ऑस्ट्रेलिया ही कर सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में है भारत को हराने का दम
वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दो बेस्ट फाइनल में पहुंची है, भारत को दावेदार माना जा रहा है लेकिन एक टीम जो उन्हें मात दे सकती है वह है ऑस्ट्रेलिया। मुझसे अब रविवार का इंतजार नहीं हो रहा है।’ ऑस्ट्रेलिया को लीग राउंड में दो हार मिली थी। वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रहा था।
भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम मानते हैं स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सेमीफाइनल मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘हम सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करना चाहते हैं। अभी तक वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और हम दोनों टीम का फाइनल में आमना-सामना होगा। यही विश्व कप है और इसके लिए ही हम यह खेल खेलते हैं।’’
लीग राउंड में भारत को मिली थी जीत
उन्होंने कहा,‘‘हमारा सामना निश्चित तौर पर उसे टीम से है जो किसी भी चुनौती का सामना आगे बढ़कर कर रही है और अभी तक अजेय है।’’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग चरण में शुरुआती मुकाबला खेला गया था। यह मैच हालांकि एकतरफा रहा। चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर आउट करने के बाद 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। स्टार्क ने कहा,‘‘हमने उनके खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था और अब हमारा उनसे सामना आखिरी मैच में होगा। यह देखना होगा कि विश्व कप के अंत में स्थिति क्या होगी।’’
