वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने भले ही 300 का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई हो, लेकिन उसने दिखा दिया है कि वह किस शैली का क्रिकेट खेलने वाली है। जो रूट के अलावा किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा। कीवी गेंदबाजों ने एक्स्ट्रा से सिर्फ 6 रन दिए। फिर भी इंग्लैंड की टीम ने 282 रन बना लिए।

डेविड मलान के साथ पारी की शुरुआत करने आए जॉनी बेयरस्टो ने छक्के से खाता खोला। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को छक्का लगाकर स्पष्ट कर दिया कि इंग्लैंड की टीम अटैकिंग ब्रांड का क्रिकेट खेलने आई है। यही नहीं जो रूट ने क्रीज पर आने के कुछ ही देर बाद रिवर्स स्कूप से छक्का लगाया। हैरी ब्रूक ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए। वह जब क्रीज पर आए तब इंग्लैंड का स्कोर 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन था। वह 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 94 रन था।

जो रूट ने 77 रन बनाए

ब्रूक आउट होने से पहले रविंद्र को दो चौके और एक छक्का लगा चुके थे। इसके बाद भी वह बड़े शॉट के लिए गए। अमूमन किसी टीम को 275 से ऊपर के स्कोर तक पहुंचने के लिए दो या तीन बल्लेबाजों की फिफ्टी की जरूरत होती है, लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो जो रूट ने 77 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 43 रन बनाए। टीम ने इसके बाद भी 283 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई

जॉनी बेयरस्टो से लेकर लियाम लिविंगस्टोन तक हर बल्लेबाज विकेट की चिंता किए बगैर रन बेखौफ क्रिकेट खेलता है। इसका कारण इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई है। बेयरस्टो से लेकर मार्क वुड तक हर खिलाड़ी स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने में योगदान देता है। यही लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में इंग्लैंड की सफलता का राज है। इसी प्लान के साथ वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी।

आखिरी विकेट के लिए हुई 26 गेंद पर 30 रन की साझेदारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से भले ही एक अर्धशतक लगा, लेकिन कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था, जो दहाई का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रहा हो। यानी 10 रन से कम का स्कोर बनाया हो। यही कारण था कि इंग्लैंड की टीम 300 के करीब पहुंची। इंग्लैंड का 9वां विकेट 46वें ओवर में 252 रन पर गिरा था। ऐसी परिस्थिति में टीमें ऑल आउट हो जाती हैं, लेकिन आदिल रशीद नाबाद 15 और मार्क वुड नाबाद 13 ने न सिर्फ इंग्लैंड को ऑल आउट होने से बचाया बल्कि 26 गेंद पर 30 रन की साझेदारी भी की।