वर्ल्ड कप 20203 में लखनऊ में सोमवार,16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम लगातार तीसरा मैच हारी और उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। श्रीलंका वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई। वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया 1996 के फाइनल के बाद से श्रीलंका से कभी नहीं हारा है। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ 8 बार जीत दर्ज की है।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को कुल 9 बार हराया है। वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम बड़ा रिकॉर्ड हुआ। मैक्सवेल ने 31 रन की पारी में 2 छक्के लगाए और उन्होंने कैरेबियाई दिग्गज कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया। दिलशान मदुशंका ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन वह श्रीलंकाई दिग्गज चमिंडा वॉस का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम
ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों में पहले नंबर पर श्रीलंका और जिम्बाब्वे हैं। दोनों टीमें 42-42 मैच हारी हैं। 35 मैच हारने के साथ वेस्टइंडीज तीसरे और 34 मैच हारकर इंग्लैंड चौथे नंबर पर है। भारत दौरे पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम हो गया।
ग्लेन मैक्सवेल भारत में 51 छक्का जड़ चुके हैं
ग्लेन मैक्सवेल भारत में 51 छक्का जड़ चुके हैं। कीरोन पोलार्ड 49 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान अशगर अफगान और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने 48-48 छक्के जड़े हैं। दिलशान मदुशंका वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बने।
मदुशंका से पहले इन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं 3 विकेट
दिलशान मदुशंका से पहले चमिंडा वॉस,अरविंद डीसिल्वा, और दिलहारा फर्नांडो ने ऐसा किया है। चमिंडा वॉस ने 2003 में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी श्रीलंकाई गेंदबाज का रिकॉर्ड है। दिलशान मदुशंका ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। डी सिल्वा ने 1996 में 43 रन देकर 3 विकेट लिए थे। दिलहारा फर्नांडो ने 2003 में ही 47 रन देकर 3 विकेट लिए थे।