भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे से रिटायरमेंट वापस ले लिया है। स्टोक्स की वापसी को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने सवाल उठाए हैं। उनके अनुसार यह फैसला इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान का अहंकार दिखाता है। वह सिर्फ मैं, मैं और मैं कर रहे हैं। स्टोक्स ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने के बाद व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए वनडे से रिटायरमेंट ले लिया था। 13 महीने बाद उन्होंने यू-टर्न मार लिया।
टिम पेन ने सेन टैसी पर बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट को लेकर कहा, “बेन स्टोक्स का एकदिवसीय क्रिकेट में संन्यास वापस लेना मुझे यह दिलचस्प लगा। यह सिर्फ मैं, मैं और मैं दिखा रहा था, है ना? यह था, मैं बताऊंगा कि मुझे कहां खेलना है और कब खेलना है और मैं बड़े टूर्नामेंट में खेलूंगा। जो लोग 12 महीने तक खेले उन्हें धन्यवाद। आप जाकर बेंच पर बैठें क्योंकि मैं अभी खेलना चाहता हूं?”
हैरी ब्रूक को गंवानी पड़ी जगह
बेन स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी रिटायरमेंट से वापसी के कारण हैरी ब्रूक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्कवाड से बाहर कर दिया गया। ब्रूक ने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की है। हालांकि, वह टेस्ट और टी20 ज्यादा खेले हैं। वनडे क्रिकेट में वह सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए हैं।
बतौर बल्लेबाज खेलेंगे बेन स्टोक्स
32 साल के बेन स्टोक्स का घुटना चोटिल है। इसके बाद भी वह एशेज सीरीज खेले। इसके कारण वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रहने के बाद उन्होंने कहा था कि वनडे से संन्यास वापस लेने की उनकी कोई योजना नहीं है। वह जनवरी में भारत दौर से पहले घुटने की चोट से रिकवर करने के लिए आराम करने की योजना थी। इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि बेन स्टोक्स बतौर बल्लेबाज वनडे में खेलेंगे।
टिम पेन ने 3 टीमों को बताया वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार
टिम पेन ने स्वीकार किया कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार होंगे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का भी नाम लिया। उन्होंने कहा, ” संभवतः इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं। मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम लय में रही तो वह भी जीत सकती है।”