भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। दरअसल, विश्व कप से पहले श्रीलंका का मैच विनर गेंदबाज टीम से बाहर होता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा इंजरी के कारण विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं। हसरंगा अपनी चोट के कारण ही एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे और अब उनके विश्व कप टीम से भी बाहर होने की जानकारी है।

एलपीएल का फाइनल भी नहीं खेले थे हसरंगा

वानिंदु हसरंगा को लंका प्रीमियर लीग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। उस परेशानी की वजह से ही उन्हें एशिया कप खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हसरंगा इसी इंजरी की वजह से लंका प्रीमियर लीग का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। एशिया कप के दौरान यह अटकलें लगी थी कि हसरंगा सुपर 4 के मैचों तक फिट हो जाएंगे, लेकिन बाद में यह पता चला कि रिहैब के दौरान हसरंगा की चोट बढ़ गई, जिसके बाद माना जा रहा है कि वह विश्व कप शायद ही खेल पाएंगे।

श्रीलंका के लिए कितने अहम हैं हसरंगा?

श्रीलंका का यह ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से गेम पलटने का दम रखता है। उन्होंने 2019 विश्व कप के बाद से वनडे में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। 2019 वर्ल्ड कप के बाद खेले 39 वनडे हसरंगा ने 34.8 के स्ट्राइक-रेट और 4.84 के औसत के साथ 58 विकेट लिए हैं। लंका प्रीमियर लीग में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। वह उस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हसरंगा ने एलपीएल में 9 मैचों में 279 रन बनाए थे और 19 विकेट चटकाए थे।

चमीरा पहले ही हो चुके हैं बाहर

वानिंदु हसरंगा अगर विश्व कप टीम से बाहर हो जाते हैं तो यह श्रीलंका के लिए बहुत बड़ा झटका होगा, क्योंकि श्रीलंकाई टीम पहले ही तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के बाहर होने का नुकसान उठा चुकी है। चमीरा कंधे की चोट के कारण विश्व कप टीम से बाहर हो गए।