वनडे वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका के लिए काफी अच्छा बीत रहा और इस टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है और उसे एक में ही हार मिली है। साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है और अपने 7वें लीग मैच में इस टीम ने मजबूत न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में हराया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से कुल 15 छक्के लगे और इन छक्कों की मदद से इस टीम ने इंग्लैंड द्वारा चार साल बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया और वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाली टीम बन गई।

साउथ अफ्रीका ने तोड़ा इंग्लैंड का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 7वें लीग मैच में क्विंटन डिकॉक की 114 रन की पारी और वेन डर डुसेन की 133 रन की पारी के दम पर 357 रन बनाए और इसके जवाब में कीवी टीम 167 रन पर निपट गई और उसे 190 रन से बड़ी हार मिली। इस मैच में प्रोटियाज बल्लेबाजों के द्वारा कुल 15 छक्के लगाए गए और अब यह टीम वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका ने अपने 7 मैचों में 82 छक्के लगाए हैं और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले साल 2019 में इंग्लैंड की टीम की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में कुल 76 छक्के लगे थे और अब यह टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम

82 – 2023 में साउथ अफ्रीका
76 – 2019 में इंग्लैंड
68 – 2015 में वेस्टइंडीज
67 – 2007 में ऑस्ट्रेलिया

गजब की फॉर्म में हैं डिकॉक

साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक गजब की फॉर्म में हैं और यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप है। इस वर्ल्ड कप में डिकॉक बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं और इसका असर उनकी टीम पर दिख रहा है। डिकॉक अब तक इस वर्ल्ड कप में चार शतक लगा चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने बेहद समझदारी भरी पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 100 रन, नीदरलैंड्स के खिलाफ 109 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 114 रन की शतकीय पारी खेली है। वह अपनी टीम की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 4 शतक लगाए हैं।