भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर मुकाबलों का दौर जारी है। 10 टीमें वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए कोशिशों में लगी हुई हैं। इस टूर्नामेंट में ही बड़ी टीमें हिस्सा न ले रही हों लेकिन यहां मनोंजन की कोई कमी नहीं है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों की मौजूदगी से रेस और दिलचस्प हो चुकी है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर रैंकिंग पर भी पड़ रहा है। टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले निकोलस पूरन और शानदार फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा को रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है।

निकोलस पूरन ने जड़ा था शतक

पूरन वर्ल्ड कप क्वालिफायर के ग्रुप राउंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 296 रन बनाए हैं जिसमें नेपाल के खिलाफ नाबाद 104 की पारी शामिल है। उन्होंने 15 छक्के भी लगाए हैं। पूरन अपनी टीम को वर्ल्ड कप पहुंचाने में पूरी जान लगा रहे हैं. वह वनडे बैटिंग रैंकिंग में 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 13 स्थान की छलांग लगाई।

सिकंदर रजा को भी मिला रैंकिंग में फायदा

वहीं पिछली टी20 वर्ल्ड कप में आग लगाने वाले जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा वनडे फॉर्मेट में भी कमाल कर रहे हैं। उन्होंने नेदरलैंड्स के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं इस 37 साल के खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया। इसी के दम पर सिकंदर रजा वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं। भारत के हार्दिक पंड्या और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल टॉप 10 से भी बाहर हैं।

वानिंदु हसरंगा 24वें स्थान पर पहुंचे

इस टूर्नामेंट में पांच विकेट की हैट्रिक लगाने वाले वानिंदु हसरंगा को भी वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है। उन्होंने वकार यूनुस के वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। चार मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। उन्हें भी रैकिंग में दो अंको का फायदा मिला है। वह वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।