New Zealand vs Bangladesh Pitch and Weather Report: वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला शुक्रवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेपक स्टेडियम में खेला जाना है। न्यूजीलैंड , भारत और पाकिस्तान के चार चार अंक है लेकिन रनरेट के मामले में कीवी टीम आगे है। इस मैच को जीतने पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जायेगी। हालांकि चेन्नई में मुकाबला जीतने के लिए काफी अहम है कि न्यूजीलैंड बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ सतर्क रहें।
स्पिनर्स करेंगे मैच का फैसला
चेपक में पिछला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उस मैच को देखकर ही यह समझ आ गया था कि इस मैदान पर स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के 10 में से छह विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए थे। पिच थोड़ी धीमी होगी ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कम है। बल्लेबाजों को यहां जोखिम भरे शॉट्स खेलने से बचना होगा ताकि साझेदारी बनाई जा सके जो कि इस पिच पर काफी मुश्किल काम है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में स्पिनर्स को तरजीह दे सकती है।
गर्मी देगी चुनौती
चेन्नई में खिलाड़ियों के लिए मौसम भी बड़ी परेशानी होगी। बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को चेन्नई में काफी गर्मी होगी जिससे खिलाड़ियों को परेशानी होगी। ह्यूमिडीटी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी होगी। बांग्लादेश के यह मौसम बहुत ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं है क्योंकि उनके अपने यहां भी इसी तरह की कंडीशन होती हैं।
चेन्नई में पहला मैच खेलेंगे केन विलियमसन
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच में केन विलियसन की वापसी होने वाली है। मैच की पूर्व संध्या पर विलियमसन ने कहा,‘‘इस तरह की चोट से जुड़े कई तरह के आंकड़े हैं विशेषकर अन्य खेलों में, जिन पर हमने भरोसा किया। इनमें चोट से उबरने के लिए कई तरह के आंकड़े हैंजहां तक मेरे चोट से उबरने की बात है तो यह लंबी लेकिन अच्छी यात्रा रही जिसमें वास्तव में मैंने कुछ अच्छी प्रगति की।’