वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है जो कि गुरुवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक माइलस्टोन अपने नाम कर सकते हैं, जिससे कि वह बस 3 विकेट दूर हैं। दरअसल, विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में जसप्रीत बुमराह अभी छठवें स्थान पर हैं। बुमराह के नाम अभी वर्ल्ड कप के 12 मैचों में 26 विकेट हैं। अगर वह 3 विकेट और ले लेते हैं तो पूर्व कप्तान कपिल देव से आगे निकल जाएंगे।

कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं बुमराह

भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव के नाम 26 मैचों की 25 पारियों में 28 वर्ल्ड कप विकेट हैं जो उन्होंने 1979 से लेकर 1992 वर्ल्ड कप तक हासिल किए थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में जहीर खान सबसे उपर हैं। जहीर ने 23 मैचों की 23 पारियों में 44 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह के जल्द ही टॉप 5 की लिस्ट में आने की संभावना है। बुमराह ने अगर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 3 विकेट ले लिए तो वह सि लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हैं बुमराह के नाम

बता दें कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेने के बाद बुमराह टॉप पर आए थे। बुमराह ने अभी तक 3 मैचों में 11.62 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क से है जो पिछले दो वर्ल्ड कप में मोस्ट विकेट टेकिंग गेंदबाज रहे हैं। स्टार्क के अलावा मैट हेनरी के भी 8 विकेट हैं, लेकिन वह तीसरे स्थान पर हैं।

भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. जहीर खान- 23 मैचों की 23 पारियों में 15.79 की औसत से 44 विकेट हासिल किए हैं।
  2. जवागल श्रीनाथ – 34 मैचों की 33 पारियों में 27.81 की औसत से 44 विकेट चटकाए हैं।
  3. मोहम्मद शमी- 11 मैचों की 11 पारियों में 15.70 की औसत से 31 विकेट इनके नाम हैं।
  4. अनिल कुंबले- 18 मैच की 18 पारियों में 22.83 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।
  5. कपिल देव- 26 मैच की 25 पारियों में 31.85 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।
  6. जसप्रीत बुमराह- 12 मैच की 12 पारियों में 17.84 की औसत से 26 विकेट ले चुके हैं।