वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बारे में कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों ने घोषणा की थी कि यह टीम फिर से चैंपियन बन सकती है जबकि कईयों ने कहा था कि सेमीफाइनल तक तो यह टीम जरूर पहुंचेगी, लेकिन भारतीय धरती पर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से घुटनों पर आ चुकी है। आलम यह है कि यह टीम सेमीफाइनल में भी पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है, हालांकि 6 में से 5 मैच हारकर इस टीम की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है।
लखनऊ में छठे लीग मैच में इंग्लैंड ने भारत को 229 रन पर आउट कर दिया, लेकिन खुद भी 129 रन पर आउट हो गई और 100 रन से मैच गंवा दिया। यह इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में इंग्लैंड की यह 5वीं हार था और लगातार चौथी हार रही। इस वर्ल्ड कप में लगातार चार मैच गंवाकर इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इस टीम के 31 साल के बाद कंगारू टीम के इस रिकॉर्ड की बराबरी की।
इंग्लैंड ने 31 साल बाद की शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
इंग्लैंड की टीम को भारत ने 100 रन से छठे लीग मैच में हराया और यह इस वर्ल्ड कप में इस टीम की लगातार चौथी हार रही। इंग्लैंड ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया था। इसके बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रन से हराया जबकि चौथे मुकाबले में उसे साउथ अफ्रीका ने 229 रन से मात दी। पांचवें मैच में इंग्लैंड को श्रीलंका के हाथों 8 विकेट से मुंह की खानी पड़ी जबकि छठे मैच में भारत ने उसे 100 रन से हरा दिया।
इंग्लैंड को 6 मैचों में पहले में हार मिली फिर दूसरे में जीत मिली जबकि इसके बाद तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे मैच में लगातार फिर से हार का सामना करना पड़ा। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब डिफेंडिंग चैंपियन टीम को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले साल 1992 में ऐसा हुआ था और उस बार डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रे्लिया को लगातार 4 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद अब यानी 31 साल के बाद वर्ल्ड कप में किसी डिफेंडिंग चैंपियन टीम को लगातार 4 मैचों में हार मिली। इस तरह से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और अगर उसे अगले मैच में भी हार मिलती है तो वह बतौर डिफेंडिंग चैंपियन लगातार पांच मैच हारने वाली पहली टीम बन जाएगी।