ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2019 वर्ल्ड कप की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार विश्व कप में आईसीसी ने 3 नए नियम ऐसे जोड़े हैं, जिनसे टूर्नामेंट का रोमांच दोगुना हो सकता है। इनमें से एक नियम तो ऐसा है, जिसको लेकर 2019 में काफी विवाद हुआ था। आईसीसी ने इस बार उस नियम में बड़ा बदलाव किया है। 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था, लेकिन इंग्लैंड जिस नियम के तहत चैंपियन बनी थी वह विवादित था।

कौन से हैं वह तीन नियम?

बाउंड्री के आधार पर नहीं होगा चैंपियन का फैसला

2019 विश्व कप में जिस नियम पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ था वह था बाउंड्री के आधार पर चैंपियन टीम का फैसला करना। दरअसल, यह नियम कुछ ऐसा था कि अगर कोई मैच टाई होता है तो पहले सुपर ओवर होता है, लेकिन सुपर ओवर में भी अगर मैच टाई हो जाता है तो विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट के आधार पर किया जाता है। 2019 में इंग्लैंड ऐसे ही विजेता बनी थी। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ था, लेकिन सुपर ओवर भी टाई होने के बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री होने के चलते विजेता घोषित कर दिया गया था, लेकिन अब आईसीसी ने इस नियम में बदलाव करते हुए यह तय किया है कि सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक कि मैच का फैसला नहीं आ जाता।

अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल हुआ खत्म

वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने फील्ड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को ही खत्म कर दिया है। अभी तक अगर फील्ड अंपायर को किसी फैसले में थर्ड अंपायर की मदद लेनी होती थी तो पहले सॉफ्ट सिग्नल देना होता था, जिसके आधार पर कभी-कभी फैसला फील्ड अंपायर के फैसले के पक्ष में जाता था। इस नियम को ऐसे समझा जा सकता है कि अगर किसी बॉलिंग करने वाली टीम ने बैट्समेन के खिलाफ अपील की है और फील्ड अंपायर को थर्ड अंपायर की मदद चाहिए तो उसे पहले थर्ड अंपायर को एक सॉफ्ट सिग्नल देना होगा, जिसमें आउट या नॉटआउट कुछ भी हो सकता है। उसके बाद थर्ड अंपायर का फैसला कभी-कभी फील्ड अंपायर के पक्ष में ही चला जाता था, फिर चाहे बैट्समेन नॉटआउट क्यों न हो, लेकिन अब आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल को खत्म कर दिया है। यदि थर्ड अंपायर भी उस विकेट को अच्छी तरह से परखने में नाकामयाब होता है, तो ग्राउंड में बताए गए अंपायर का फैसला ही माना जाएगा।

70 मीटर से कम नहीं होगी बाउंड्री

विश्व कप 2023 के लिए आईसीसी ने जो एक और नया नियम बनाया है वह यह है कि टूर्नामेंट के मैच जहां भी आयोजित होंगे वहां स्टेडियम की बाउंड्री 70 मीटर से कम नहीं होगी। यह नियम इसलिए लाया गया है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि कुछ मैच ऐसे ग्राउंड्स पर हो जाते हैं, जहां की बाउंड्री छोटी होती थी और बल्लेबाज आसानी से चौके-छक्के लगा पाते हैं। यही सोचकर आईसीसी ने बाउंड्री का नया नियम तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि जहां वर्ल्ड कप का मैच होगा वहां स्टेडियम की बाउंड्री 70 मीटर से कम नहीं होगी।