वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया। धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दर्शकों को भरपूर मजा आया। आखिरी ओवर तक गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जीत के लिए जी जान लगा दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लास्ट ओवर में कमाल की फील्डिंग के जरिए मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया। इस मैच में आखिरी ओवर डालने वाले मिचेल स्टार्क के लिए यह मुकाबला कभी ना याद रखने वाला रहा, क्योंकि मिचेल स्टार्क इस मैच में काफी महंगे साबित हुए।

सबसे महंगे गेंदबाज रहे मिचेल स्टार्क

इसके अलावा मिचेल स्टार्क के नाम इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। दरअसल, स्टार्क ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 9.88 की इकोनॉमी से सर्वाधिक 89 रन लुटाए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। यह उनके वर्ल्ड कप करियर में पहला मौका था, जब वह किसी मैच में बिना विकेट लिए रह गए। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। इसके अलावा स्टार्क ने अपने स्पैल में 17 वाइड भी डाली।

मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड कप करियर

2015 और 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क पहली बार विश्व कप के मैच में बिना विकेट के रहे हैं। अभी तक खेले 23 वनडे विश्व कप मैचों में मिचेल स्टार्क ने कम से कम 1 विकेट तो हर बार लिया है। स्टार्क के वर्ल्ड कप करियर पर नजर डालें तो अभी तक खेले 23 मैचों में उन्होंने 18.37 की औसत और 5.04 की इकोनॉमी से 56 विकेट लिए हैं। इसमें 3 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल और 3 बार ही 4 विकेट हॉल हासिल किया है।

आखिरी ओवर में भी स्टार्क ने दे दिए थे 13 रन

पूरे मैच में महंगे साबित रहे मिचेल स्टार्क आखिरी ओवर में भी 13 रन लुटा गए। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। स्टार्क ने इस ओवर में एक वाइड के साथ चौका देकर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा दी थीं, लेकिन लाबुशेन, मैक्सवेल और जोश इंगलिस की लास्ट ओवर में बेहतरीन फील्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया को वो मैच जिता दिया। जिमी नीशम का आखिरी ओवर में रन आउट होना सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।