South Africa vs West Indies, SA vs WI Highlights:वर्ल्ड कप 2019 का 15वां मुकाबला आज यानी कि 10 जून को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 ओवर में दो विकेट खोकर 29 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया है। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।
बता दें कि वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसको अभी भी पहली जीत की तलाश है। इस मैच के बाद एक अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के प्वॉइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर आ गई है।
LIVE Cricket Score, SA vs WI Live Cricket Score Online
वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।
Highlights
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होनी थी।लेकिन बारिश के कारण इसे रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटने पड़े हैं।
बारिश की वजह से एक बार फिर कवर्स को मैदान के अंदर बुला लिया गया है। यहां से मैच का होना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। दोनों ही टीमों को यहां निराशा झेलनी पड़ सकती है।
दोनों मैदानी अंपायर फील्ड पर आकर हालत का मुआयना करने वाले हैं। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच का होना बेहद जरूरी है।
मैदान सुखाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस समय कार्रवाई काफी तेज है। हालांकि, बारिश दोबारा होने की आशंकाए है। मैच जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। अगर मैच छोटा होता है तो इसका फायदा वेस्टइंडीज को पहुंचेगा। वेस्टइंडीज के पास टी-20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है।
मैच के दौरान बारिश की आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी। बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 7.3 ओवर में दो विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। हालांकि, फैंस को मैच होने की उम्मीद है।
बारिश हल्की-फुल्की हो रही है और ऐसे में खेल का छोटा होना निश्चय माना जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच 20-20 ओवर का खेल हो सकता है।
दर्शकों की संख्या स्टेडियम से कम नहीं हो रही है। दोनों ही टीमों के फैंस बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। मैच को बारिश की वजह से छोटा किया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी है। इसी बीच बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है।
डि कॉक और एडेन मार्कराम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच शेल्डन कैटरेल की गेंद पर मार्कराम अपना विकेट गंवा बैठे। मार्करन पांच रन बनाकर शाई होप को अपना कैच थमा बैठे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ओवर में ही हाशिम अमला के रूप में बड़ा झटका लगा। अमला 6 रन बनाकर शेल्डन कैटरेल की गेंद पर कैच आउट हो गए।
पहले दो ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 4 रन बनाने में कामयाब रही है। डि कॉक और अमला दोनों ही बल्लेबाज दो-दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
शेल्डन कैटरेल पारी का पहला ओवर लेकर आए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), फाफ डु प्लेसिस (सी), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरन हेंड्रिक।
हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका को बेहतर शुरुआत देना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाज अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था, हालांकि टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब कप्तान जेसन होल्डर टीम को एक बार फिर जीत की पटरी पर वापस लाना चाहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक खेली गई तीन मैचों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से हार चुकी है।