South Africa vs West Indies, SA vs WI Highlights:वर्ल्ड कप 2019 का 15वां मुकाबला आज यानी कि 10 जून को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा था। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 ओवर में दो विकेट खोकर 29 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया है। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।

बता दें कि वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसको अभी भी पहली जीत की तलाश है। इस मैच के बाद एक अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के प्वॉइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर आ गई है।

LIVE Cricket Score, SA vs WI Live Cricket Score Online

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।

Live Blog

21:09 (IST)10 Jun 2019
रद्द हुआ मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होनी थी।लेकिन बारिश के कारण इसे रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों ने एक-एक अंक बांटने पड़े हैं। 

20:29 (IST)10 Jun 2019
बारिश की वजह से कवर्स मैदान के अंदर

बारिश की वजह से एक बार फिर कवर्स को मैदान के अंदर बुला लिया गया है। यहां से मैच का होना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। दोनों ही टीमों को यहां निराशा झेलनी पड़ सकती है।

19:48 (IST)10 Jun 2019
थोड़ी देर में होगा फैसला

दोनों मैदानी अंपायर फील्ड पर आकर हालत का मुआयना करने वाले हैं। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच का होना बेहद जरूरी है।

19:16 (IST)10 Jun 2019
जल्द से जल्द शुरू होगा मैच

मैदान सुखाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस समय कार्रवाई काफी तेज है। हालांकि, बारिश दोबारा होने की आशंकाए है। मैच जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है।

18:50 (IST)10 Jun 2019
अफ्रीका के लिए जीत मुशिकल

दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। अगर मैच छोटा होता है तो इसका फायदा वेस्टइंडीज को पहुंचेगा। वेस्टइंडीज के पास टी-20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है।

18:14 (IST)10 Jun 2019
फैंस को मैच होने की उम्मीद

मैच के दौरान बारिश की आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी। बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 7.3 ओवर में दो विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। हालांकि, फैंस को मैच होने की उम्मीद है।

17:52 (IST)10 Jun 2019
छोटा हो सकता है मैच

बारिश हल्की-फुल्की हो रही है और ऐसे में खेल का छोटा होना निश्चय माना जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच 20-20 ओवर का खेल हो सकता है।

17:10 (IST)10 Jun 2019
बारिश रुकने का इंतजार कर रहे फैंस

दर्शकों की संख्या स्टेडियम से कम नहीं हो रही है। दोनों ही टीमों के फैंस बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। मैच को बारिश की वजह से छोटा किया जा सकता है।

15:44 (IST)10 Jun 2019
बारिश की वजह से रुका मैच

दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी है। इसी बीच बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है। 

15:32 (IST)10 Jun 2019
मार्करन पांच रन बनाकर आउट

डि कॉक और एडेन मार्कराम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच शेल्डन कैटरेल की गेंद पर मार्कराम अपना विकेट गंवा बैठे। मार्करन पांच रन बनाकर शाई होप को अपना कैच थमा बैठे।

15:20 (IST)10 Jun 2019
अमला के रूप में बड़ा झटका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ओवर में ही हाशिम अमला के रूप में बड़ा झटका लगा। अमला 6 रन बनाकर शेल्डन कैटरेल की गेंद पर कैच आउट हो गए।

15:10 (IST)10 Jun 2019
पहले दो ओवर से 4 रन

पहले दो ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 4 रन बनाने में कामयाब रही है। डि कॉक और अमला दोनों ही बल्लेबाज दो-दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

15:02 (IST)10 Jun 2019
अमला और क्विंटन मैदान पर

शेल्डन कैटरेल पारी का पहला ओवर लेकर आए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत कर रहे हैं।

14:55 (IST)10 Jun 2019
साउथ अफ्रीका की टीम

हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), फाफ डु प्लेसिस (सी), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरन हेंड्रिक।

14:40 (IST)10 Jun 2019
अमला और क्विंटन से उम्मीदें

हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका को बेहतर शुरुआत देना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाज अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

14:25 (IST)10 Jun 2019
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था, हालांकि टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब कप्तान जेसन होल्डर टीम को एक बार फिर जीत की पटरी पर वापस लाना चाहेंगे।

14:13 (IST)10 Jun 2019
पहली जीत की तलाश में दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप में अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक खेली गई तीन मैचों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से हार चुकी है।