आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। मैनचेस्टर में 9 जुलाई को ये वनडे मैच अब बारिश के चलते टू डे का हो गया है। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो इस मैच में भी बारिश अपना कहर दिखा सकती है। इन दोनों मैचों में जो टीम जीतेगी उसके बीच 14 जुलाई को विश्वविजेता के खिताब के लिए लड़ाई होगी। लेकिन जिस तरह का मौसम चल रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि कहीं इस बारिश का असर परिणामों पर भी न दिखने लगे।
दरअसल, सेमीफाइनल वाले दिन अगर बारिश होती है तो विकल्प के तौर पर एक रिजर्व डे रखा गया है। रिजर्व डे वाले दिन भी अगर बारिश ने अपना कहर दिखाया तो फिर मेजबान इंग्लैंड को एक झटका लग सकता है और ऑस्ट्रेलिया रन रेट के हिसाब से फाइनल में पहुंच जाएगा। जहां ज्यादा उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच हो जाए। हालांकि कोशिश यही होगी कि इस मैच का परिणाम दो दिन में लिया जाए।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज धीमी गति से रन बनाते रहे। बारिश आने तक 46.1 ओवर का मैच ही हो सका था, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे। अब इस मैच को यहीं से रिजर्व डे के दिन यानी कि 11 जुलाई को खेला जाना है।