world cup 2019: आईसीसी विश्वकप 2019 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक पारी में 500 से ज्यादा रन बन सकते हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह है। ट्रेंट ब्रिज इंग्लैंड के सबसे छोटे मैदानों में से एक है। यहां की पिच अक्सर एकदम पाटा होती है जिसके चलते गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती और बल्लेबाज खुल कर रन बनाते हैं। इस मैदान में खेले गए पिछले 6 वनडे मैचों में दो बार 400 से ज्यादा और 2 बार 300 से ज्यादा रन बने हैं। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट के इतिहास में बनाने वाले दो सबसे बड़े स्कोर इसी मैदान में बने हैं।

जून 2018 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। वहीं 2016 में इंग्लैंड ने ही पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन बनाए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी हाई स्कोरिंग होगा। वेस्ट इंडीज ने विश्वकप के वार्मअप मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 421 रन ठोके थे। उस मैच के बाद टीम के युवा बल्लेबाज शाई होप ने कहा था कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में 500 रन तक मार सकती है। होप ने उस मैच में शतक लगाया था। ऐसे में अगर इस ग्राउंड में वेस्टइंडीज की टीम आक्रामक रुख अपनाती है तो होप की ये भविष्वाणी सच साबित हो सकती है। वेस्टइंडीज की टीम विस्फोटक बल्लेबाजों से लैश है। टीम के पास क्रिस गेल और इविन लुइस जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। वहीं मध्य क्रम में शिमरोन हेटमायेर और निकोलस पूरन हैं वहीं निचले क्रम में दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और कार्लोस ब्रैथवेट हैं।

इस बल्लेबाजी क्रम के साथ वेस्ट इंडीज कोई भी विशाल स्कोर खड़ा कर सकती हैं। वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी पहले की तरह मजबूत नहीं हैं। गेंदबाजों में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज हैं। चिता की बात यह है कि इन दोनों को मौजूदा फॉर्म खास नहीं है। हसन अली ने अपने शुरुआती करियर में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उस तरह की लय अब उनके पास नहीं दिखती है। वहीं शाहीन अफरीदी लगातार महंगे साबित हो रहे हैं।