World Cup 2019, WI vs NZ, West Indies vs New Zealand Practice Match:वर्ल्ड कप 2019 का 10वां अभ्यास मैच वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड को 91 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि वेस्टइंडीज ने कमाल की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और शाई होप के शतक और रसेल के तूफानी अर्धशतक के चलते विंडीज ने न्यूजीलैंड को 422 रनों का टारगेट दिया था।

इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने 85 रनों की शानदार पारी खेली वहीं युवा ब्लंडेल ने भी कमाल का शतक जड़ा लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 330 रन पर ही सिमट गई और विंडीज ने ये मुकाबला जीत लिया। अब 30 मई से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है।

West Indies vs New Zealand Score Updates: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Live Blog

Highlights

    18:35 (IST)28 May 2019
    350 के पार वेस्टइंडीज

    43 ओवर का खेल हो चुका है और विंडीज की टीम ने 5 विकेट खोकर 350 के आंकड़े को पार कर लिया है। होल्डर और रसेल अच्छी लय में दिख रहे हैं।

    17:36 (IST)28 May 2019
    वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका

    234 के स्कोर पर विंडीज को चौथा झटका  लगा है और हेटमायर 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शाई होप 80 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    17:26 (IST)28 May 2019
    पनप रही अच्छी साझेदारी

    29 ओवर का खेल हो चुका है और विंडीज की टीम ने तीन विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं। शाई होप और हेटमायर के बीच एक कमाल की साझेदारी पनप रही है।

    17:15 (IST)28 May 2019
    शाई होप ने जड़ा अर्धशतक

    दो विकेट विंडीज टीम के गिर गए हैं लेकिन शाई होप कमाल की लय में दिख रहे हैं और कमाल का अर्धशतक उन्होंने जड़ा है। 26 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर अब 204-3 है।

    15:14 (IST)28 May 2019
    वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत

    वेस्टइंडीज ने 3 ओवरों के बाद बिना कोई विकेट खोए 29 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर क्रिस गेल (25) और एविन लुईस (2) रन बनाकर खेल रहे हैं।

    14:42 (IST)28 May 2019
    टॉस

    न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।