Sachin meets Google ceo sundar pichai: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का हर भारतीय फैन है। विश्व के बड़े-बड़े दिग्गज के फैन हैं और उनसे मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ रविवार को एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के मैच के दौरान हुआ। इस मैच के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचई सचिन से मिलने स्टेडियम पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर शर की है। सचिन ने सुंदर संग तस्वीर शेयर कर एक फनी कैप्शन डाला लिखा। उन्होंने लिखा ” क्या ये सुंदर पिक है।”
सचिन द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर पर सुंदर ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा ” जैसे की माही भाई बोलते हैं ‘बहुत बढ़ियां’ आप के साथ क्रिकेट देखने में बहुत मजा आया। पुरानी यादें तजा हो गईं।” इस मुलाकात की एक तस्वीर बीसीसीआई ने भी ट्वीट की है। बीसीसीआई द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में पिचाई सचिन तेंदुलकर के साथ खड़े हैं।
Kya yeh Sundar pic-hai? pic.twitter.com/vEuZKJlu6r
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 3, 2019
बता दें सुंदर क्रिकेट के बड़े फैन हैं और विश्वकप में फाइनल मिक़बला किन दो टीमों के बीच होगा इसकी भविष्यवाणी कर चुके हैं। उन्होंने भारत और अमेरिका के शीर्ष कॉरपोरेट लोगों के बीच हुई समिट में कहा था की विश्वकप का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बारे में कुछ नहीं कह सकते। यह दोनों भी अच्छी टीमें हैं।