आईसीसी विश्व कप 2019 का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। लंदन के लार्ड्स में होने वाले इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को लंदन में सुबह 9 बजे से शाम तक बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन का तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इस मैदान पर वर्ल्ड कप का यह दूसरा मैच है। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया था। उस मैच में पाकिस्तान ने 300 से ज्यादा का स्कोर किया था। लार्ड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि बल्लेबाज आज भी यहां चौके-छक्के जड़ते दिखे। हालांकि, पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है, खासतौर पर दूसरे हॉफ में। यह देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 6 मैच खेले हैं और एक में भी नहीं हारा है। उसके 11 अंक हैं। वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। इंग्लैंड भी 6 मैच खेल चुका है। उसे 4 में जीत हासिल हुई है। वह 8 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 1992 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं हारा है। ऐसे में मेजबान घरेलू परिस्थितियों को फायदा उठाकर हार के क्रम को तोड़ना चाहेगा।
इंग्लैंड की टीम अगर आज मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसे आने वाले दो मैचों ने से किसी एक मैच जीत दर्ज करनी होगी। वहीं हारने पर उसे दोनों मैचों का जीतना जरूरी हो जाएगा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के 32वें मैच को आप मंगलवार को Star Sports Network के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार Star Sports hindi पर देख सकते हैं।
क्रिकेट आंकड़ों के विशेषज्ञ क्रिकविज की रिसर्च के अनुसार इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्राफी 2017 सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद जिन सबसे कठिन वनडे पिचों पर खेला है, उन पर पांच मैच गंवाये हैं ।
दोनों ही टीम के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है, श्रीलंका के हाथों हार झेलने के बाद इंग्लैंड को एक और हार मुश्किल में डाल सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब तक इस वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी है।
मौसम की बात करें तो मैच में बारिश होने की संभावना है, अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ जाएगी। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत और न्यूजीलैंड से मैच खेलना है जहां उसे हार का सामना करना पड़ सकता है।
पिछले विश्व कप से पहले दौर में बाहर होने के बाद से इंग्लैंड विश्व रैंकिंग में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर नंबर वन तक पहुंचा । उसने इन चार साल में दो बार वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया ।महज साल भर पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बनाये थे ।
क्रिकेट के मक्का लाड्र्स पर होने वाला यह मैच वेसे भी खास था लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड की 20 रन से हार के बाद इसका रोमांच दुगुना हो गया है । क्रिकेट फैंस की नजरें इस मैच पर लगातार बनी रहेगी।
27 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत को तरस रहा इंग्लैंड। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच 7 बार भिड़ंत हुई है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के नाम 5 तो वहीं इंग्लैंड सिर्फ दो मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है।
इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को सिर्फ 9 वनडे का अनुभव है। हालांकि, आंकड़ों में उनका पलड़ा भारी है। वे इस वर्ल्ड कप में 6 मैच में 6.91 के इकॉनमी से 15 विकेट ले चुके हैं। वे ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहली बार खेलेंगे। जाहिर है वे ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे।
जो रूट के अलावा कप्तान इयोन मॉर्ग ने जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले से दम दिखाया था, वह टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से टीम का मनोबल जरूर कम हुआ होगा।
इंग्लैंड के जो रूट दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 84.80 के औसत और 92.78 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। इसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन चाहेंगे कि रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसी ही फॉर्म में बल्लेबाजी करें।
ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ एक स्पिनर एडम जम्पा के साथ उतरी है। जम्पा अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने 4 मैच में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं, जबिक इसके लिए उन्हें 236 रन खर्च करने पड़े हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.15 है। उनकी टीम के किसी भी साथी ने इतनी ज्यादा औसत से रन नहीं दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क पिछले वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उनका इस बार भी अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 6 मैच में 15 विकेट ले लिए हैं। इसमें एक मैच में उन्होंने 4 और एक मैच में 5 विकेट भी लिए हैं। स्टार्क ने पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। टीम प्रबंधन उनसे इस बार भी वैसा ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 पारियों में 89.40 के औसत और 87.30 के स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं। इसमें उनके 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 166 रन की पारी खेली थी। वे इस मैच में भी वैसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान एरॉन फिंच ने पिछले वर्ल्ड कप में 135 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में हिस्सा लेने वाले दोनों टीमों के 5-5 खिलाड़ी इस बार भी खेल रहे हैं। तब ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच के अलावा डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल, जबकि इंग्लैंड के लिए मोइन अली, जो रूट, इयॉन मॉर्गन, क्रिस वोक्स और जोस बटलर खेले थे। ये सभी इस वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच को भारत-पाकिस्तान के बाद लीग राउंड का दूसरा सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इसे वनडे के एशेज मुकाबले की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद अगस्त में दोनों टीमों के बीच एशेज टेस्ट सीरीज होनी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 137 साल से खेली जा रही है।