Ban vs Afg, Bangladesh vs Afghanistan Playing 11: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 31वां मुकाबला आज साउथैम्टपन में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। एक तरफ बांग्लादेश इस मैच में जीत के साथ जहां सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगी वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम अपनी जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
अंक तालिका के लिहाज से देखें तो बांग्लादेश की टीम ने अबतक 6 मैच खेले हैं और उसे 2 में जीत मिली है और एक मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। इसके चलते वो अंकतालिका में छठें नंबर पर है जबकि अफगानिस्तान को अपनी पहली जीत की तलाश है और वो सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें उतरी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
अफगानिस्तानः गुलबदीन नायब (c), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्ला शिनवारी, इकराम अली ख़िल (w), राशिद खान, दावत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान।
बांग्लादेशः तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहरीन हसन, मशरफे मुर्तजा (सी), मुस्ताफिजुर रहमान।
बारिश के चलते इस मैच का टॉस 10 मिनट बाद से शुरू होगा। देखना होगा कि आखिर सिक्का किसके पक्ष में गिरता है।
इस बेहद अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है ऐसे में कोई भी टीम किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहेगी।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों पर नजर रहेगी कि वो एक अच्छी शुरुआत अपनी टीम को दिलाएं। अबतक के मैचों में अफगान के सलामी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके हैं।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों को इस मैच में लिटन दास के खिलाफ रणनीति के तहत गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लाजवाब पारी खेली थी। देखना होगा कि आखिर आज उनका बल्ला किस तरह चलता है।
इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले राशिद खान ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में धारदार गेंदबाजी की थी। ये अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर है जिसका असर आज के मैच में देखनो कि मिल सकता है।
इस बेहद अहम मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दोनों टीमें कोशिश करेंगी कि इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही धार और गहराई देखने को मिले।
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने एक कमाल की पारी खेली थी। आज बांग्लादेश के खिलाफ भी उनसे इसी तरह की पारी की दरकार होगी। उन्हें बल्ले और गेंद से धमाल मचाना होगा।
बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी और बेस्ट ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में कमाल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर तरह से शाकिब को रोकना विपक्षी टीम के लिए मुश्किल दिख रहा है।
अफगानिस्तान की बात करें तो उसकी गेंदबाजी आला दर्जे की है। वहीं, स्पिनर गेंदबाजों का तो कोई जोड़ ही नहीं है। हालांकि बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है। देखना होगा कि इस मैच में कैसा सुधार देखने को मिलता है।