आईसीसी विश्व कप 2019 का 31वां मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में होने वाला यह मैच बारिश के कारण धुल भी सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार को साउथैम्पटन में दिन भर बारिश होने की भविष्यवाणी की है। बारिश नहीं भी होती है तब भी आसमान में दिन भर बादल छाए ही रहेंगे। दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इस मैदान पर वर्ल्ड कप यह आखिरी मैच है। पिछले 4 मुकाबलों में से 2 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। वहीं, भारत ने इस मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 224 रन का स्कोर डिफेंड कर लिया था। बारिश के कारण एक मैच रद्द हो चुका है। पिछले मैच में पिच धीमी थी। हालांकि, खराब मौसम और बारिश होने के कारण स्पिनर्स को इस मैच में पिच से मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। यहां हुए सभी मुकाबलों में दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।
बांग्लादेश और अफगानस्तिान दोनों को यह छठा मुकाबला है। बांग्लादेश 6 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है। अफगानिस्तान अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है। वह सबसे नीचे 8वें नंबर पर है।
मैदान पर बारिश हो रही है, खबरों की मानें तो तेज बारिश नहीं हो रही लेकिन हल्की बूंदाबादी काफी देर से हो रही है। देखना होगा कि आखिर इसका टॉस कितनी देर में होता है।
अच्छी खबर है कि अभी मैदान पर बारिश नहीं हो रही है। कल रात और आज सुबह हल्की बारिश हुई थी लेकिन अभी अच्छी खबर है कि मौसम साफ है और उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश नही होगी।
मौसम विभाग की मानें तो आज इस मैच में बारिश अपना कहर बरपा सकती है। मैच के दौरान बारिश के संकेत हैं। देखना होगा कि आखिर बारिश इस मैच में कितना फर्क डालती है।
साउथैम्पटन के इस मैदान पर वर्ल्ड का आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है। इससे पहले 4 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही जीती है।
अफगानिस्तान के कप्तान ने एक ट्वीट के जरिए बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा कि हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे। बता दें कि बांग्लादेश अगर ये मैच हारता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर हो जाएगी।
अगर इस मैच में बारिश ने अपना कहर दिखाया तो फिर बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि आज पूरा मैच हो।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला बेहतरीन और रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
पिच रिपोर्ट की मानें तो इस मैदान पर स्पिनर गेंदबाजों को खासा मदद मिलेगी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों में स्पिनर गेंदबाज शनदार हैं। ऐसे में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
अफगानिस्तान की टीम ने भले ही इस वर्ल्ड कप में एक भी जीत हासिल न की हो लेकिन भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच में इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वो अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
ये मैच बांग्लादेश के लिए काफी जरूरी है अगर आज बांग्लादेश मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
अफगानिस्तान की टीम ने अबतक 6 मुकाबले खेले हैं लेकिन उसकी जीत का खाता नहीं खुला है। टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर है लेकिन अगर आज बांग्लादेश जीत जाती है तो वो उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी।