अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना इस वक्त सुर्खियों में हैं। कारण- अनजान महिला के साथ उनके कुछ फोटो हैं। ग्रुप मैच के बीच स्टैंड्स में माराडोना उस महिला को किस करते कैमरे में कैद हो गए। यह मामला शनिवार (30 जून) को रूस के कजान में फ्रांस और अर्जेंटीना के मुकाबले का है।
उधर मैदान में मैच चल रहा था। खिलाड़ी गेंद को गोद पोस्ट में दागने की फिराक में थे। इधर, माराडोना कजान एरीना के स्टैंड्स में उसी महिला के साथ मैच एंजॉय कर रहे थे। महिला ने अर्जेंटीना की जर्सी पहन रखी थी। 10 नंबर वाली टी-शर्ट पर लिखा था- माराडोना।
मैच के दौरान अधिकतर समय वह स्टैंड में ही थे। फुटबॉल दिग्गज को यहां ततरस्तान के राष्ट्रपति रुस्तम मिन्नीखानोव ने सम्मानित किया। पुरस्कार पाने के बाद माराडोना उसी अनजान महिला को चूमते हुए कैमरे में कैद हो गए।
आपको बता दें कि शनिवार को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें 4-3 के अंतर से अर्जेटीना बाहर हो गई। फ्रांस की जीत में युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे के दो गोलों का अहम योगदान है। कजान एरीना में खेले गए इस मुकाबले में फ्रांस के लिए एम्बाप्पे के अलावा एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनाल्टी पर गोल किया, जबकि बेंजामिन पावर्ड ने भी एक गोल दागा।
वहीं, लियोनेल मेसी की अगुवाई में खेल रही अर्जेंटीना के लिए एंजेल डी मारिया, गेब्रियल मकाडरे और सर्गियो अगुएरो ने गोल मारे। फ्रांस ने ठोस शुरुआत की और मिडफील्ड में मेसी समेत अर्जेटीना के अन्य फारवर्ड खिलाड़ियों को जगह नहीं दी, जिसका फायदा टीम को जल्द ही मिला।
माराडोना इस बार कुछ नकारात्मक चीजों को लेकर भी खबरों में छाए। अर्जेंटीना और नाइजीरिया के मैच में वह पहले नाचे-गाए फिर सो गए। मेसी के गोल पर उनका अजीबो-गरीब जश्न चर्चा का केंद्र रहा। आगे उन्होंने दो मिडल फिंगर दिखाकर इशारे किए। बाद में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था।
