World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एक रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा।

इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बनाए और उसे हार मिली। इस हार के साथ ही ब्रेट ली की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

साउथ अफ्रीका की पारी, स्मट्स-वान विक के अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स का बल्ला नहीं चला और वो 6 रन पर आउट हो गए जबकि ओपनर बल्लेबाज स्मट्स ने 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा वानविक ने भी गजब की बैटिंग करते हुए 35 गेंदों पर 76 रन बनाए और इस दौरान 5 छक्के और 7 चौके भी जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि डॉर्शी शॉर्ट को 2 तो वहीं कप्तान ब्रेट ली और डेनियल क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, क्रिस लीन ने बनाए 35 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर शॉन मार्श ने 25 रन जबकि क्रिस लीन ने 35 रन की पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की पार्टनर शिप हुई। बेन डंक 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए जबकि डार्शी शॉर्ट ने 33 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद बेन कटिंग 8 रन बनाकर आउट हुए। डेनियल क्रिस्टियन ने नाबाद 49 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। साउथ अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल और हार्डस ने 2-2 विकेट लिए।