भारत की विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इससे पहले बुधवार को टीम पीएम मोदी से मिली थी। जहां पीएम ने सभी खिलाड़ियों से ढेर सारी बातें की थीं। अब टीम राष्ट्रपति भवन पहुंची जहां पूरा सपोर्ट स्टाफ फोटोशूट में दिखा। इतना ही नहीं टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को टीम की साइन की हुई जर्सी भी सौंपी।
राष्ट्रपति के एक्स हैंडल से इस मुलाकात की कई तस्वीरें सामने आई हैं। जहां टीम की कप्तान ने द्रौपदी मुर्मू के साथ ट्रॉफी को शेयर किया। उसके बाद टीम के द्वारा साइन की हुई जर्सी भी राष्ट्रपति को भेंट की। इतना ही नहीं फोटोशूट में सिर्फ कोच या खिलाड़ी ही नहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सपोर्ट स्टाफ समेत पूरा दल दिखा।
पीएम के साथ टीम की मजेदार थी मुलाकात
भारतीय महिला टीम ने इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें पीएम मोदी ने प्रत्येक खिलाड़ी से बातचीत की थी। इसमें दीप्ति शर्मा से पीएम ने हनुमान जी के टैटू पर बात की तो। टीम की सबसे फनी इंसान का भी नाम पूछा। इस मौके पर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनका स्किन केयर रूटीन और चेहरे की चमक का राज भी पूछ डाला।
मेडल का कंफ्यूजन हुआ दूर
साथ ही पीएम के साथ इस मुलाकात में इस बात से भी पर्दा उठ गया है कि प्रतिका रावल को भी मेडल मिला है। इससे पहले पीएम आवास में फोटोशूट के दौरान यह खबर वायरल थी कि अमनजोत कौर ने अपना मेडल प्रतिका रावल को दिया है, क्योंकि उस फोटो में अमनजोत बिना मेडल के दिखी थीं।
मगर राष्ट्रपति के साथ फोटोशूट में अमनजोत और प्रतिका दोनों मेडल पहने नजर आईं। गौरतलब है कि चोटिल होने के बाद प्रतिका रावल स्क्वाड से बाहर हो गई थीं, इस कारण प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उस वक्त प्रतिका को मेडल नहीं दिया गया था। अब यह मेडल प्रतिका रावल को कब दिया गया यह अभी सामने नहीं आया है। लेकिन टेक्निकली बाहर होने के बाद प्रतिका वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड का हिस्सा नहीं थीं।
