शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश, ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो मेडल जीतने वाली भारत की इकलौती निशानेबाज मनु भाकर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा।

डी गुकेश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस मामले में अभिनव बिंद्रा को पीछे छोड़ा। बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा को जब खेल रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया गया था तब उनकी उम्र 19 साल 11 महीने 10 दिन थी, जबकि 2 दिसंबर 2025 को डी गुकेश की उम्र 18 साल 221 दिन है।

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने 2 दिसंबर 2025 को यह घोषणा की। सभी विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सम्मानित करेंगी। खेल मंत्रालय ने 17 पैरा-एथलीट समेत 32 खिलाड़ियों को देश के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार अर्जुन अवार्ड देने का फैसला किया है। खेल मंत्रालय ने बताया कि खेल पुरस्कारों के लिए गठित समिति की सिफारिशों और उनकी जांच पड़ताल करने के बाद सरकार ने खिलाड़ियों, कोचेस, यूनिवर्सिटी को पुरस्कार देने का फैसला किया है।

मनु भाकर 1 ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय

22 साल की मनु भाकर अगस्त 2024 में पेरिस में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं में कांस्य जीतने वाले अपने प्रदर्शन के साथ ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनी थीं।

सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन हैं डी गुकेश

18 साल के डी गुकेश हाल ही में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने हैं। उन्होंने पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भी भारतीय टीम को ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने में मदद की थी। पैरा हाई-जंपर प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में टी64 चैंपियन का ताज पहनाया था। टी64 वर्गीकरण उन एथलीट्स के लिए है जिनके घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं होते हैं और दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर हैं।

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को मिलेगा।

खेल पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ी

क्रम संख्याखिलाड़ी का नामकिस खेल में
1ज्योति याराजीएथलेटिक्स
2अन्नू रानीएथलेटिक्स
3नीतूमुक्केबाजी
4स्वीटीमुक्केबाजी
5वंतिका अग्रवालशतरंज
6सलीमा टेटेहॉकी
7अभिषेकहॉकी
8संजयहॉकी
9जरमनप्रीत सिंहहॉकी
10सुखजीत सिंहहॉकी
11राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
12प्रीति पालपैरा एथलेटिक्स
13जीवनजी दीप्तिपैरा एथलेटिक्स
14अजीत सिंहपैरा एथलेटिक्स
15सचिन सरजेराव खिलारीपैरा एथलेटिक्स
16धरमबिरपैरा एथलेटिक्स
17प्रणव सूरमापैरा एथलेटिक्स
18एच होकातो सेमापैरा एथलेटिक्स
19सिमरनपैरा एथलेटिक्स
20नवदीपपैरा एथलेटिक्स
21नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
22थुलासिमथी मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
23नित्या श्री सुमति सिवनपैरा-बैडमिंटन
24मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
25कपिल परमारपैरा-जूडो
26मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
27रूबीना फ्रांसिसपैरा-शूटिंग
28स्वप्निल सुरेश कुसालेशूटिंग
29सरबजोत सिंहशूटिंग
30अभय सिंहस्क्वाश
31साजन प्रकाशस्विमिंग
32अमन सेहरावतरेसलिंग

उत्कृष्ट प्रदर्शन (लाइफटाइम) के लिए 2024 का अर्जुन अवार्ड

खिलाड़ी का नामकिस खेल में
सुच्चा सिंहएथलेटिक्स
मुरलीकांत राजाराम पेटकरपैरा-तैराकी

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024: नियमित कैटेगरी

क्रमकोच का नामखेल
1सुभाष राणापैरा-शूटिंग
2दीपाली देशपांडेशूटिंग
3संदीप सांगवानहॉकी

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024: लाइफटाइम कैटेगरी

क्रमकोच का नामखेल
1एस मुरलीधरनबैडमिंटन
2अरमांडो एग्नेलो कोलाकोफुटबॉल

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024

क्रमयूनिवर्सिटी का नाम
1चंडीगढ़ यूनिवर्सिटीओवरऑल विजेता विश्वविद्यालय
2लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पंजाब)प्रथम उपविजेता विश्वविद्यालय
3गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसरद्वितीय उपविजेता विश्वविद्यालय