महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी में कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने 169 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मौजूदा टूर्नामेंट की सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। उसके बाद गेंदबाजी में अनुभवी खिलाड़ी मारिजान कैप ने गेंदबाजी में फाइव विकेट हॉल पूरा किया और इतिहास रच दिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में झूलन गोस्वामी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं।
मारिजान कैप अब महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की नंबर 1 गेंदबाज बन गई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कैप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम को चारों खाने चित कर दिया। उन्होंने पहले ओवर में ही एमी जोन्स और हीथर नाइट को पवेलियन भेजा। उसके बाद दूसरे स्पेल में आते ही उन्होंने सेट खिलाड़ी नेट सीवर ब्रंट को आउट किया। उसके बाद सोफिया डंकली और चार्ली डीन को भी मारिजान कैप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने इस मैच में दो डबल विकेट मेडन ओवर फेंके।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट
- मारिजन कैप- 44* (साउथ अफ्रीका, 28 पारी)
- झूलन गोस्वामी- 43 (भारत, 34 पारी)
- मेगन शट- 39 (ऑस्ट्रेलिया, 28 पारी)
- लिन फुल्सटन- 39 (ऑस्ट्रेलिया, 20 पारी)
- सोफी एक्लेस्टोन- 37 (इंग्लैंड, 16 पारी)
साउथ अफ्रीका की फाइनल में एंट्री
साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। इस जीत में जितना योगदान वोल्वार्ट का रहा तो उतना ही कैप का रहा। पहले खेलते हुए अफ्रीका ने 319 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था तो सेमीफाइनल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। इंग्लैंड की टीम शुरू से ही मुश्किल में दिखी टॉप 3 बैटर एमी जोन्स, हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट खाता भी नहीं खोल पाईं। अंत में इंग्लिश टीम 194 रन पर ऑलआउट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
इस मैच में पहले खेलते हुए लॉरा वोल्वार्ट की ऐतिहासिक पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में जारी पहले सेमीफाइनल में 319 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 116 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप लॉरा और टैजमिन ब्रिट्स ने की थी। उसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए लेकिन कप्तान लॉरा टिकी रहीं और पारी को संभाला। ओपनर टैजमिन ब्रिट्स(45) के अलावा मिडिल ऑर्डर में मारिजन कैप (42) और अंत में क्लोए ट्रायन (33*) ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं।
