महिला वर्ल्ड कप 2025 में मेजबान भारत लगातार तीन मैच हारकर परेशानी में है। भारतीय टीम को रविवार (19 अक्टूबर) को इंग्लैंड ने 4 रन से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के विकेट को टर्निंग पॉइंट बताया। हालांकि, भारत की हार मुख्य वजह दिग्गज खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का गैर-जिम्मेदराना शॉट खेलते हुए आउट होना है।

भारतीय टीम 41वें ओवर तक काफी मजबूत स्थिति में थी। उसने 3 विकेट पर 233 रन बनाए थे। जीत के लिए 54 गेंद पर 55 रन चाहिए थे। स्मृति मंधाना 88 और दीप्ति शर्मा 35 रन बनाकर क्रीज पर थीं। 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिंसे स्मिथ को बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मंधाना आउट हो गईं। भारत को 52 गेंद पर 54 रन चाहिए थे। ऋचा घोष क्रीज पर उतरीं। वह भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

दीप्ति शर्मा को जाल में फंसाया

ऋचा घोष के आउट होने पर भारत का स्कोर 45.4 ओवर में 5 विकेट पर 256 रन था। जीत के लिए 26 गेंद 32 रन चाहिए थे। दीप्ति शर्मा को जिम्मेदारी के साथ अंत तक खेलने का प्रयास करना चाहिए था, लेकिन सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में वह कैच आउट हो गईं। दीप्ति ने स्वीप खेलकर खूब रन बनाए थे। ऐसे में इंग्लैंड ने उन्हें जाल में फंसाने की कोशिश की और वह आउट हो गईं। एक्लेस्टोन ने चालाकी से दूर गेंद की। दीप्ति ने बल्ला चलाया और डीप मिडविकेट पर कैच हो गईं।

भारत 3 ओवर में 27 रन बना सकता था

दीप्ति 57 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुईं। भारत का स्कोर 46.5 ओवर में 6 विकेट पर 262 रन हो गया। जीत के लिए 19 गेंद पर 27 रन चाहिए थे। दीप्ति क्रीज पर होतीं तो भारत 3 ओवर में 27 रन बना सकता था। कम से कम आखिरी 2 ओवर में 23 रन तो नहीं चाहिए होते। अमनजोत कौर 18 और स्नेह राणा 10 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन भारत 4 रन के मामूली अंतर से हार गया।