Womens T20 World Cup 2024: वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे लीग मैच में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हरा दिया और इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन साउथ अफ्रीका की सधी गेंदबाजी के सामने ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 119 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 119 रन बना लिए और मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 2 अंक भी हासिल किए।
लॉरा और तजमीन ने खेली अर्धशतकीय पारी
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 118 रन का टारगेट मिला था और प्रोटियाज ने इस टारगेंट को आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान लॉरा के साथ तजमीन ओपनिंग करने आई थीं और दोनों नाबाद पवेलियन लौटीं। लॉरा ने इस मैच में 55 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली जबकि तजमीन ने 52 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करते हुए पहले मैच में जीत दर्ज की।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा था। इस टीम की तरफ से बेस्ट स्कोरर स्टैफनी टेलर रहीं जिन्होंने 41 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 10 रन की पारी खेली जबकि डेंड्रा डाटिन ने 13 रन जबकि शमीन कैम्पबेले ने टीम के लिए 17 रन का योगदान दिया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 ओवर में 29 रन देते हुए सर्वाधिक 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं।
