भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए 16 मई को तीनों टीमों की घोषणा की। वुमन्स टी20 चैलेंज टूर्नामेंट आखिरी बार 2020 में हुआ था। पिछले साल कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण नहीं हो पाया। टूर्नामेंट का चौथा सीजन 23 मई से शुरू होगा। जिसमें पहला मैच तीसरे सीजन की फाइनलिस्ट- ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच होगा। फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना है। सभी मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने जिन तीनों टीमों की घोषणा की है, उसमें अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे के नाम नहीं हैं। साल 2020 में मिताली राज वेलोसिटी टीम की कप्तान थीं। उस टीम की कमान अब दीप्ति शर्मा करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर क्रमशः ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा की कप्तानी करती रहेंगी।

मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद टूर्नामेंट के 2020 सीजन में हिस्सा लिया था। उस प्रतियोगिता में वेलोसिटी के लिए खेलने वाली शिखा पांडे को मार्च, 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया था। बाद में इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी।

हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को भी किसी टीम में नहीं चुना गया है। वेलोसिटी टीम में किरण नवगीरे को शामिल किया गया है। नवगीरे ने घरेलू टी20 प्रतियोगिता में नगालैंड के लिए खेलते हुए नाबाद 162 रन की पारी खेली थी।

ये है तीनों टीमें (* विदेशी खिलाड़ी)

सुपरनोवाट्रेलब्लेजरवेलोसिटी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)स्मृति मंधाना (कप्तान)दीप्ति शर्मा (कप्तान)
तानिया भाटिया (उप कप्तान)पूनम यादव (उप कप्तान)स्नेह राणा (उप कप्तान)
अलाना किंग*अरुंधति रेड्डीशैफाली वर्मा
आयुषी सोनीहेले मैथ्यूज*अयाबोंगा खाका*
चंदू वीजेमिमा रोड्रिग्सके.पी.नवगीरे
डिएंड्रा डॉटिन*प्रियंका प्रियदर्शिनी कैथरीन क्रॉस*
हरलीन देओलराजेश्वरी गायकवाड़कीर्ति जेम्स
मेघना सिंहरेणुका सिंहलॉरा वोल्वार्ड्ट*
मोनिका पटेलऋचा घोषमाया सोनवणे
मुस्कान मलिकएस. मेघनानत्थाकन चैंथम*
पूजा वस्त्रकारसैका इशाकराधा यादव
प्रिया पुनियासलमा खातून*आरती केदार
राशी कनौजियाशर्मिन अख्तर*शिवाली शिंदे
सोफी एक्लेस्टोन*सोफिया ब्राउन*सिमरन बहादुर
सूने लुस*सुजाता मलिकयास्तिका भाटिया
मानसी जोशीएसबी पोखरकरप्रणवी चंद्रा

ये है वुमन्स टी20 चैलेंज का शेड्यूल

23 मई, 2022 को शाम 7:30 बजे से ट्रेलब्लेजर बनाम सुपरनोवा
24 मई, 2022 को दोपहर 3:30 बजे से सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी
26 मई, 2022 को शाम 7:30 बजे से वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर
28 मई, 2022 को शाम 7:30 बजे फाइनल