Women’s Hockey World Cup 2018 Schedule, Fixtures, Dates, Teams, Time Table: महिला हॉकी विश्व कप-2018 की शुरुआत 21 जुलाई से होने जा रही है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले ही दिन मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। पिछले आठ वर्षो में यह पहली बार हो रहा है कि भारतीय टीम महिला विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है। इस टीम में रानी और दीपिका के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पूल-बी में शामिल किया गया है। इसमें ओलम्पिक चैम्पियन इंग्लैंड, वर्ल्ड नम्बर-7 टीम अमेरिका और आयरलैंड भी शामिल हैं।
16 टीमों को इन चार ग्रुप्स में बांटा गया है:
पूल ए- चीन, इटली, कोरिया, नीदरलैंड्स
पूल बी –इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, यूएसए
पूल सी – अर्जेंटीना, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन
पूल डी – ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान, न्यूजीलैंड
भारतीय टीम:
डिफेंडर: सुनीता लाकरा, गुरजीत कौर, रीना खोखर, दीप ग्रेस इक्का, दीपिका।
मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल।
फॉरवर्ड: रानी रामपाल (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, उदिता।
गोलकीपर: सविता (उप कप्तान), रजनी इतिमर्पू।
शेड्यूल:
21 जुलाई:
जर्मनी वर्सेज रूस- शाम 4:30
भारत वर्सेज इंग्लैंड- शाम 6:30
अमेरिका वर्सेज आयरलैंड- रात 10:30
ऑस्ट्रेलिया वर्सेज जापान- रात 12:30
22 जुलाई:
चीन वर्सेज इटली- दोपहर 3:30
अर्जेंटीना वर्सेज स्पेन- शाम 5:30
नीदरलैंड्स वर्सेज कोरिया- रात 9:30
न्यूजीलैंड वर्सेज बेल्जियम – रात 11:30
24 जुलाई:
जापान वर्सेज न्यूजीलैंड – शाम 5 बजे
ऑस्ट्रेलिया वर्सेज बेल्जियम – शाम 7
25 जुलाई:
अर्जेंटीना वर्सेज जर्मनी- रात 10:30
अमेरिका वर्सेज इंग्लैंड- रात 12:30
26 जुलाई:
स्पेन वर्सेज रूस- शाम 4:30
भारत वर्सेज आयरलैंड- शाम 6:30
27 जुलाई:
चीन वर्सेज नीदरलैंड्स- रात 10:30
कोरिया वर्सेज इटली- रात 12:30
27 जुलाई:
स्पेन वर्सेज जर्मनी- शाम 4:30
अर्जेंटीना वर्सेज रूस- शाम 6:30
जापान वर्सेज बेल्जियम- रात 10:30
न्यूजीलैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया – रात 12:30
29 जुलाई:
कोरिया वर्सेज चीन- दोपहर 3:30
नीदरलैंड्स वर्सेज इटली- शाम 5:30
भारत वर्सेज अमेरिका- रात 9:30
इंग्लैंड वर्सेज आयरलैंड- रात 11:30