Western Storm vs Southern Vipers : वोमेन्स क्रिकेट सुपरलीग 2019 में आज यानी कि 20 अगस्त को वेस्टर्न स्टार्म और सदर्न वाइपर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें वेस्टर्न ने 15 रनों से मुकाबला जीत लिया है। ये मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में हुआ। इसमें टॉस जीतकर वेस्टर्न स्टार्म ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, विल्सन और नाइट के कमाल अर्धशतक के चलते स्टार्म ने वाइपर्स को 171 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी सदर्न की टीम केवल 155 रन ही बना सकी और 9 विकेट गंवा दिए। इस जीत के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो वेस्टर्न की टीम ने अपने पिछले 7 मैच में हर मुकाबले जीते हैं और वो टॉप पर बनी हुई है। वहीं, सदर्न की टीम ने 7 में से 3 मुकाबले जीते हैं और वो अंकतालिका पर दूसरे स्थान पर है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न स्टार्म ने हेदर नाइट और विल्सन के कमाल अर्धशतक के चलते 171 रनों का लक्ष्य वाइपर्स को दिया है। अब देखना होगा कि आखिर वाइपर्स किस तरह की बल्लेबाजी करती है।
11 ओवर का खेल हो चुका है और वेस्टर्न स्टार्म ने दो विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। विल्सन और नाइट की जोड़ी अभी मैदान में है, देखना होगा कि आखिर दोनों कितने रन और जोड़ती हैं।
54 के स्कोर पर वेस्टर्न को दूसरा बड़ा झटका मंधाना के रूप में लगा है और वो 24 रन बनाकर आउट हो गई हैं। मंधाना ने 18 गेंदों में ये पारी खेली।
7वें ओवर में स्टार्म ने एक विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। स्मृति मंधाना अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रही हैं।
वेस्टर्न स्टार्म की टीम को 43 के स्कोर पर पहला झटका लगा है और प्रीस्ट 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मंधाना अभी आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रही हैं। 5 ओवर का खेल हो चुका है।
टैमी ब्यूमोंट , डेनिएल व्याट, सूजी बेट्स, स्टैफनी टेलर, माइया बाउचियर, मैरी केली, फाई मॉरिस, पैगे शॉल्फिल्ड, इसाबेल वोंग, अमांडा वेलिंगटन, लॉरेन बेल
राहेल प्रीस्ट (डब्ल्यू), स्मृति मंधाना, हीथर नाइट (सी), फ्रान विल्सन, सोफी लफ, दीप्ति शर्मा, नाओमी दत्तानी, आन्या श्रूबसोले, एलेक्स ग्रिफिथ्स, फ्रेट डेविस, क्लेयर निकोलस।