भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के ट्वीट्स आजकल क्रिकेट फैंस की चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं। आप सहवाग को लोगों को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए देख सकते हैं। समय समय पद अपने ट्वीट के जरिए वीरेंदर सहवाग साथी खिलाड़ियों को और सेलेब्रिटीज को ट्रोल करते हुए भी देखा जा सकता है। अब उन्होने सोशल मीडिया को अलग स्तर पर ले जाते हुए उत्तर प्रदेश के किसान परिवार से आने वाले दिव्यांग सतीश को कृत्रिम पैर प्रदान कर उनकी मदद की है।

सतीश ने पिछले वर्ष एक दुर्घटना में अपना दाहिना पैर गंवा दिया था। उनके परिवार ने अपने बेटे को पुनः पैरों पर चलने लायक बनाने के लिए संपत्ति बेचकर पैसे जुटाने की कोशिश की। वीरेंद्र सहवाग ने इस परिवार की मदद की और सतीश को फिर से चलने में मदद की। 31 अक्टूबर को सहवाग ने ट्वीट किया कि उनका अपना ‘सहवाग फाउंडेशन’ 104.00 फीवर एफ़एम के साथ मिलकर सतीश को पुनः पैरों पर चलाने के लिए ट्विटर पर डोनेशन के लिए तैयार है। अगले ही दिन बेंगलुरू के ओट्टोबॉक  हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड ने आगे आकर सतीश को उच्च स्तरीय इलेक्ट्रोनिक माइक्रोप्रोसेसर पैर 7.5 लाख रुपए की छूट पर प्रदान करने की पेशकश की।

सहवाग द्वारा की गई इस पहल के बाद सतीश की मदद के लिए इंडसइंड बैंक भी आगे आया। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने फैंस से सतीश की जितनी भी मदद हो सके करने की अपील की। सतीश की मदद करने के लिए सहवाग द्वारा शुरू की गई इस पहल को चारों तरफ से समर्थन मिलने के बाद सतीश एक बार फिर से चलने के लिए तैयार हैं।