दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए 10 जुलाई 2023 को लंदन में ऑल इंग्लैंड क्लब में ह्यूबर्ट हुरकाज को 4 सेट में हराकर 14वीं बार विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सात बार के चैंपियन और 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने हुरकाज को 7-6 (6), 7-6 (6), 5-7, 6-4 से हराया।

करियर में 56वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

नोवाक जोकोविच लगातार 5वें विम्बलडन खिताब की राह पर हैं। नोवाक जोकोविच ने अपने करियर में 56वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम दर्ज है जो 58 बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। जोकोविच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आंद्रे रूबलेव से भिड़ेंगे।

दो दिन तक खेला गया जोकोविच और हुरकाज का मुकाबला

नोवाक जोकोविच और ह्यूबर्ट हुरकाज का मैच रविवार 6 जुलाई 2023 को शुरू हुआ था, लेकिन देर रात होने के कारण इसे निलंबित करना पड़ा। नोवाक जोकोविच ने पहले सेट में तीन सेट पॉइंट बचाए। वह दूसरा सेट गंवाने से सिर्फ दो अंक दूर थे। इसके बाद खेल को निलंबित करना पड़ा। सोमवार को हुरकाज मजबूत सर्विस की बदौलत तीसरा सेट जीतने में सफल रहे, लेकिन जोकोविच ने चौथा सेट जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

सानिया की दोस्त मेडिसन कीज ने मीरा एंद्रीवा को 6-3, 7-6, 2-6 से हराया

उधर, महिला एकल में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की अमेरिकी दोस्त मेडिसन कीज ने रूसी किशोरी का सपना तोड़ दिया। हालांकि, रूस के क्रास्नोयार्स्क 29 अप्रैल 2007 को जन्मीं मीरा एंद्रीवा ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित जरूर किया। रूस की अनुभवहीन किशोरी और क्वालिफायर मीरा एंद्रीवा को 25वीं वरीय मेडिसन कीज के खिलाफ पहला सेट जीतने के बाद 6-3, 7-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

26 साल पुराना अन्ना कुर्निकोवा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं मीरा एंद्रीवा

एंद्रीवा विम्बलडन ड्रॉ में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह 1997 में अन्ना कुर्निकोवा के बाद विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहीं थी। मेडिसन कीज अगले दौर में दूसरी वरीय एरिना सबालेंका से भिड़ेंगी। सबालेंका ने 21वीं वरीय एकाटेरिना एलेक्सांद्रोवा को 6-4, 6-0 से हराया।

गत चैंपियन एलेना रिबाकिना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। बीट्रिज हदाद माइया के कमर की चोट के कारण मुकाबले से हटने पर रिबाकिना ने अगले दौर में जगह बनाई। रिबाकिना जब 4-1 से आगे चल रही थीं तो माइया ने मैच से हटने का फैसला किया।

लगातार तीसरी बार विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची ओन्स जाबेउर

ट्यूनीशिया की 28 साल की ओन्स जाबेउर भी महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। वह लगातार तीसरी बार विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं हैं। उन्होंने इस बार प्री क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से हराया।

पहली बार विम्बलडन में उतरे क्रिस युबैंक्स भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पुरुष वर्ग में क्रिस युबैंक्स ने पहली बार विम्बलडन में खेलते हुए 5वें वरीय स्टेफानोस सितसिपास को 3-6, 7-6 (4), 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह अगले दौर में तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। मेदवेदेव ने जिरी लेहेका के हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया। जिरी ने जब हटने का फैसला किया तब रूस का खिलाड़ी 6-4, 6-2 से आगे था।

2023 में हुरकाज ने विम्बलडन में 67 गेम तक नहीं गंवाई थी कोई सर्विस

नोवाक जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने विरोधी की सर्विस के दौरान गेम में कभी इतनी परेशानी महसूस नहीं की। ऐसा उसकी बेहद सटीक और ताकतवर सर्विस के कारण हुआ।’ हुरकाज ने इस साल विम्बलडन में 67 गेम तक कोई सर्विस नहीं गंवाई।

नोवाक जोकोविच ने चौथे सेट में 4-3 की बढ़त बनाने के दौरान टूर्नामेंट में पहली बार उनकी सर्विस तोड़ी। पोलैंड के 17वें वरीय ह्यूबर्ट हुरकाज ने इससे पहले अपनी सर्विस पर सभी 18 ब्रेक पॉइंट बचाए थे।